(Yamunanagar News) जगाधरी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेन्द्र ढुल ने बताया कि उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा । यह अभियान 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान हमारा शौचालय हमारा सम्मान शीर्ष व शौचालय संवारें जीवन निहारें आदि टैग लाइन पर अभियान चलेगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान सुरक्षित, स्वच्छ शौचालयों तक पहुंच और उनके उपयोग तथा स्वच्छता की समग्र प्रासंगिकता के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाएगी। पूरे देश में ओडीएफ स्थिति को बनाए रखना आवश्यक है। शौचालयों की वास्तविक कमी की पहचान करने के लिए तेजी से जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण करें और सुनिश्चित किया जाएगा और लाभार्थियों को शौचालय के लिए स्वीकृति प्रदान की जाएं। इसके अतिरिक्त पंजीकरण अभियान चलाने, सभी पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश वितरित करने और शौचालयों के निर्माण में तेजी लाने के लिए ग्राम स्तरीय शिविर आयोजित किए जाएंगे।
व्यक्तिगत घरेलू शौचालय प्रतियोगिता होगी।
अभियान के दौरान व्यक्तिगत घरेलू शौचालय प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत से सर्वश्रेष्ठ दो का चुनाव कर खंड को भेजेंगी। खंड की तरफ से सभी पंचायतों में से तीन सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का चयन कर जिला को भेजेगा व खंड स्तर तीन सर्वश्रेष्ठ को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर सभी खंडों से प्राप्त सर्वश्रेष्ठ एंट्री में से जिला के पांच सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का चयन व सम्मानित करेगा। सामुदायिक स्वच्छता परिसर शौचालय प्रतियोगिता में प्रत्येक खंड से तीन सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर शौचालय का चयन कर जिला को भेजा जाएगा। जिला स्तर पर दो सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर शौचालय का चयन किया जाएगा। इसके अलावा अनेक कार्यक्रम करके उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलिंद्र कटारिया ने बताया कि इस अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में व्यक्तिगत शौचालय और सामुहिक शौचालय के प्रयोग और रखरखाव बारे जागरूक करके ग्रामीणों में आपस मे प्रतिस्पर्धा करवाई जाएगी जिससे स्वच्छता में सभी की भागीदारी हो सके। आज के कार्यक्रम में खंड विकास पंचायत अधिकारी श्याम लाल, कार्तिक, राजेश सैनी, मुकेश देवी आकाश, ललित सहित गांव के सफाई कर्मी स्वच्छग्रही सहित हरस्मीन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वच्छता में बेहतर कार्य कर रहे स्वच्छता कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्म्मनित किया गया।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें
(Rewari News) रेवाड़ी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय इकाई ने विद्यार्थी हितों की…
यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक जवानों की गई…
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगाए गए सोलर सिस्टम व वाटर कूलर का विधायक…
26 जनवरी को ढ़ोसी पहाड़ी पर होगा समापन (Rewari News) रेवाड़ी। अहीरवाल क्षेत्र की समृद्ध…
भाजपा पार्टी कार्यालय में लगे दरबार ने विधायक ने तत्काल कार्यवाही करने बारे अधिकारियों को…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दी जमीदारा सहकारी विपणन एवं प्रसाधन समिति लिमिटेड के नवनियुक्त…