Yamunanagar News : जाट महासभा की ओर से बैठक का आयोजन

0
101
Organizing a meeting on behalf of Jat Mahasabha
शहर के जाटनगर में बैठक करते जाट समाज के लोग।
(Yamunanagar News) रादौर। जाट महासभा की ओर से रविवार को शहर के जाटनगर में जिला प्रधान एडवोकेट सुरेशपाल बंचल के फार्म पर समाज के लोगों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान एडवोकेट सुरेशपाल बंचल ने की। नगरपालिका यमुनानगर के पूर्व चेयरमैन बलिंद्र सिंह कलानौर की देखरेख में आयोजित हुई बैठक में सेवानिवृत्त इटीओ चौधरी शेरसिंह खुर्दबन के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया। वहीं दिवंग्त आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई।
जाट समाज के लोगों ने बैठक में निर्णय लिया कि आगामी विधानसभा चुनावों में जो भी राजनीतिक दल समाज के लोगों को टिकट देगा, समाज के लोग उसका समर्थन करेंंगे। विधानसभा क्षेत्र में जाट व जट सिखों की 40 हजार से अधिक वोटे है। बैठक में सरकार से जाट समाज के लिए जिले में जाट भवन बनाने के लिए भूमि दिए जाने की मांग की गई। जिसको लेकर जल्द ही समाज के लोगों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मिलेगा। बैठक में ज्यादा से ज्यादा समाज के लोगों को महासभा से जोडऩे का निर्णय लिया गया। समाज के लोगों ने गोल्डन गर्ल विनेश फौगाट को जल्द सम्मानित किए जाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि समाज की बेटी ने ओलंपिक खेलों में देश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर जिला प्रधान एडवोकेट सुरेशपाल बंचल, बलिंद्र सिंह कलानौर, अर्जुन सुढैल, हरपाल सुढैल, दलबीर सिंह कोटडा, जरनैल सिंह पोटली, मास्टर जरनैल सिंह दहिया, संजीव कालीरमन चुनेटी, विक्रम तेजली, कर्ण सिंह, प्रवीण ढांडा, सुबे सिंह बिलासपुर, गुलाब सिंह एक्सईएन, बलवान सिंह एक्सईएन, धर्मपाल हरतौल, प्रदीप बिंद्रा, ललित चगनौली, महक सिंह ढांडा, एडवोकेट अभिनव बंचल आदि मौजूद रहे।