(Yamunanagar News) रादौर। समाजसेवी व पूर्व आजाद प्रत्याशी विधानसभा रादौर ऋषिपाल कल्याण के नेतृत्व में बुधवार 7 अगस्त को दोपहर 3 बजे शहर के सफल पैलेस में कश्यप समाज के लोगों की एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में हल्का रादौर के प्रत्येक गांव से कश्यप समाज के लोग भाग लेने पहुंच रहे है। बैठक में कश्यप समाज के भिन्न भिन्न मुद्दों पर चर्चा करके आगामी विधानसभा चुनावों से सम्बन्धित भावी रणनीति तय की जायेगी। इस अवसर पर ऋषिपाल कल्याण ने कहा कि कश्यप समाज का प्रदेश की 25 विधानसभा क्षेत्रों में बहुत ज्यादा वोट बैंक है। लेकिन सभी राजनैतिक दलों ने कश्यप समाज की अनदेखी की है, जिस कारण कश्यप समाज के साथ साथ पूरा बीसी-ए समाज राजनैतिक क्षेत्र में पिछड़ चुका है।
इसलिए इस समाज के बच्चें दूर दूर तक सरकारी पदों पर नजर नहीं आते, पढ़े लिखे होने के बावजूद भी बेरोजगार घूम रहे हैं, क्योंकि बीसी-ए समाज में आने वाली जातियां कश्यप समाज, गडरिया समाज, सैन समाज, प्रजापत समाज, धीमान समाज, रोहिल्ला समाज, पांचाल समाज, धोबी समाज, तेली समाज, कबीरपंथी समाज, जोगी समाज व अन्य कई जातियां बीसी-ए में आती हैं। लेकिन इन जातियों के लोगो को राजनैतिक दल टिकट नही देते, जिसके कारण इन जातियों की आवाज उठाने के लिए इन जातियों से कोई भी नेता आगे नही आया। जिसके कारण इस समाज के बच्चों का भविष्य अंधकार में डूब गया है। उन्होंने कहा कि वह बीसी-ए समाज के लोगों के हितो की लड़ाई लडेंगे। इसलिए सबसे पहले उन्होंने कश्यप समाज के लोगों को इस मुददे पर विचार विमर्श करने के लिए बुलाया है। उसके बाद सभी जातियों के लोगों को संगठित करके अपनी आवाज दिल्ली तक पहुंचाएंगे। राजनैतिक दलों से मांग करेंगे कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीसी-ए समाज के लोगों को अधिक से अधिक टिकट दिए जाएं, ताकि बीसी-ए समाज का अस्तित्व बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : हरियाणा के चरखी दादरी से सम्बंध रखती हैं यूपीएससी की नवनियुक्त अध्यक्ष
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : उधम सिंह का पूरा जीवन बलिदान और संघर्ष से भरा : श्याम सुंदर बतरा