Yamunanagar News : संतोषी माता मंदिर में दुर्गाष्टमी के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन

0
106
Organizing a feast on the occasion of Durgashtami at Santoshi Mata Temple
शहर के कॉलेज रोड पर स्थित संतोषी माता मंदिर में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्वालु।

(Yamunanagar News) रादौर। शहर के कॉलेज रोड पर स्थित संतोषी माता मंदिर में शुक्रवार को दुर्गाष्टमी के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ोंं श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं भंडारे से पूर्व सभी की सुख शांति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

उसके उपरांत देवी दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा कन्या पूजन के रूप की गई। इस अवसर पर पंडित राजेश शर्मा, राकेश शर्मा व रमेश शर्मा ने बताया कि दुर्गा अष्टमी पर भंडारे का आयोजन उनके पिता स्वर्गीय धर्मवीर शर्मा ने 1990 में करवाया था।

माता रानी की असीम कृपा से 33 वर्षों से उनके परिवार के सहयोग से वर्ष में 2 बार दुर्गाष्टमी पर श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है और आगे भी यह आयोजन किया जाता रहेगा। आसपास के लोग माता रानी के कार्यो में पूरा सहयोग करते है। इस अवसर पर पंडित राजेश शर्मा, राकेश शर्मा ग्राम सचिव, रमेश शर्मा, सुनील, कोमल अरोड़ा, सुनील कुमार, मांगेराम व अन्य श्रद्वालु मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित