Yamunanagar News : दादा नगरखेडे पर भंडारे का आयोजन

0
165
Organizing a feast at Dada Nagarkhede
शहर के छोटाबांस में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्वालु।
(Yamunanagar News) रादौर। शहर के छोटाबांस में दादा नगरखेडे पर रविवार को स्थानीय लोगों की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन करवाया गया। भंडारे में हजारों श्रद्वालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे से पूर्व हवन यज्ञ का आयोजन नंबरदार कुलदीप सिंह के नेतृत्व में किया गया। स्थानीय लोगों ने हवन यज्ञ में आहुति डालकर सभी के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर नंबरदार कुलदीप सिंह, रोमी बंचल, श्रवण कुमार, नवनीत बंचल आदि ने बताया कि हर वर्ष छोटाबांस के स्थानीय लोगों की ओर से अच्छी फसल, व्यापार, शिक्षा, पशुधन, बीमारी से बचाव व अन्य कामनाओं को लेकर नगरखेडे पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
जिसमें स्थानीय लोग तनमनधन से सहयोग करते है। इस अवसर पर नंबरदार कुलदीप सिंह, रोमी बंचल, श्रवण कुमार, नवनीत बंचल, अमित बंचल, प्रिंस कंग, बिट्टू मलिक, बिंदर मलिक, जगमिंदर सिंह राव, अजय राव, मान सिंह सैनी, ईश्वर सिंह, सत्यजीत आर्य, साहब सिंह, नितिन सैनी, दीदार सिंह गाबा, मनोज कुमार, रामकुमार, रेशम ग्रेवाल, चिराग बंचल, सोहनलाल बंचल, पाल बंचल, राजेश बंचल, सुशील ग्रेवाल, सौरभ राव, बलजिंद्र सिंह मदनपुर, शेरजंग आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Jind News : किराये के मकान में रह रही महिला की हत्या