(Yamunanagar News) रादौर। श्री श्याम मित्र मंडल रादौर की ओर से फाल्गुन मास के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर की अनाजमंडी में चौथा श्री श्याम संर्कीतन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत शहर के नगरखेडे से श्री खाटूश्याम जी की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शहर के लोगों ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।

श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम जी के झंडे लेकर व नाचकर गाकर खुशियां मनाई

रात्रि 9 बजे रामकुमार लक्खा ग्रेटर नोएडा, गौरव शाम कुरुक्षेत्र भगवान श्री श्याम जी की महिमा का गुणगान करेंगे। मंच संचालन प्रिंस बजाज करेंगे। संस्था की ओर से चौथी बार श्री श्याम संर्कीतन का आयोजन किया जा रहा है। वहीं श्रद्धालुओं के लिए शाम को ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शहर व क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर हरीश गर्ग, अंकुश गुप्ता, उमेश गुप्ता, सुशील कांबोज, रमेश, अमित कांबोज, बंसीलाल सैनी, रमेश धीमान, राकेश कांबोज, सतीश अग्रवाल, अनुज, आशीष चौधरी, रोहित, इलु सैनी, शैकी, विनय, वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M06 5G 10,000 से कम में 50 मेगापिक्सल वाला सैमसंग का धसू स्मार्टफोन