(Yamunanagar News) रादौर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुर्दबन में आयोजित किया जा रहा 7 दिवसीय एनएसएस शिविर दूसरे दिन भी जारी रहा। शिविर की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजय कुमार ने की। शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को शिविर में स्वयं सेवको ने स्कूल में साफ सफाई का कार्य किया। कार्यक्रम अधिकारी अमन कुमार की देखरेख में शिविर आयोजित किया गया।
संस्कृत अध्यापक मोहनलाल ने विद्यार्थियों को पर्यावरण सरंक्षण व स्वच्छता संबंधी जानकारी दी। स्वयंसेवकों द्वारा शिविर में बालवीर शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय कुमार, कार्यक्रम अधिकारी अमन कुमार, कुलविंदर, संदीप कुमार, जरनैल सिंह आदि मौजूद रहे।