Yamunanagar News : मेरे मुकाबले विपक्षी उम्मीदवार लगातार अपनी राजनीतिक पार्टियां बदलते रहते है : कंवरपाल गुर्जर

0
153
Kanwarpal Gurjar
  • जगाधरी के सैक्टर 15 में सर्व समाज का हजारों का जनसैलाब भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर को समर्थन देने के लिए एकजुट हुआ

(Yamunanagar News) यमुनानगर। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव खिजरी, मुजाफतकलां, बक्करवाला, टिब्बी अराईयां,मेघुवाला, बनियोवाला,कांसली, चिक्कन, शाहजादवाला,  फ़कीरमाजरा, कोट, घीसरपड़ी, दादुपुर जट्टान, जगाधरी शहर के विश्वकर्मा कालोनी,शंकर नगर, अग्रसेन कालोनी, दुर्गा गार्डन में नागरिकों के साथ संवाद करते हुए कहा कि मैं पिछले 35 वर्षों से लगातार भारतीय जनता पार्टी में हूं मैंने कभी भी भाजपा नहीं छोड़ी व भाजपा का कार्यकर्ता बनकर फिर चाहे में विधानसभा स्पीकर रहा, चाहे भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहा मैं हर समय अपने क्षेत्र की जनता के बीच सेवा के लिए रात दिन मौजूद रहा जबकि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से लड़ रहे अन्य विपक्षी दलों के उम्मीदवार लगभग हर चुनाव में राजनीतिक पार्टियों को बदलते रहते हैं। वह केवल चुनाव लड़ने के लिए अपनी पुरानी पार्टियों को छोड़कर नई पार्टी में शामिल हो जाते हैं।

जिन उम्मीदवारों की किसी पार्टी की नीति के प्रति ही कोई निष्ठा नहीं होती वह जनता के प्रति कैसे समर्पित हो सकते हैं ? विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार तो आम जनता को केवल चुनाव के समय ही दिखाई देते हैं अन्यथा वो तो कहां होते हैं उनके कार्यकर्ताओं को भी पता नहीं रहता,भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ऐसे लगातार राजनीतिक पार्टियों को बदलने वालों को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की जनता 5 अक्टूबर को जगाधरी में कमल खिलाकर सबक सिखाने का कार्य करेगी, जगाधरी के सैक्टर 15 ,वसंत नगर,ज्योति विहार, कल्याण नगर में सर्व समाज का हजारों का जनसैलाब भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर को समर्थन देने के लिए एकजुट हुआ साथ में सतीश चौपाल व उनकी समस्त टीम , प्रीति जौहर, विपूल गर्ग,गुरमीत सिंह, रामनिवास गर्ग, रवींद्र, रिंकू धीमान, निश्चल चौधरी, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस देश की समस्या और भाजपा समाधान है।

कांग्रेस ने देश को सारी समस्याएं दी है, राहुल गांधी लगातार हिंदू विरोधी बयान दे रहे हैं राहुल गांधी की सोच बहुत ख़तरनाक है वह यह सब जानबूझकर कर रहे हैं, भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के लगभग 50 लाख परिवारों को ₹500 में गैस सिलेंडर देने की घोषणा भाजपा सरकार ने की है,3 लाख से ज्यादा बुजुर्गों के खाते में ₹3000 महीने की बुढ़ापा पेंशन आ रही है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंवर पाल ने कहा कि भाजपा ने छछरौली में सरकारी कॉलेज बड़ा करवाया, छछरौली व प्रताप नगर में नई आईटीआई का निर्माण हुआ और तहसील बनाई। अनाज मंडियों का विस्तार किया गया।

17 सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया, जगाधरी से पंचकूला तक फोर लेन मार्ग बनवाया, कैल से ताजेवाला तक नया नेशनल हाईवे बायपास बन रहा है,पूरे क्षेत्र में सड़कें बनवाई, पुल बनवाए। सीटीपी बनवा रहे हैं, मेडिकल कॉलेज बन रहा है। ऐसे बहुत से विकास के काम हैं जो भाजपा ने करवाए हैं। लेकिन कांग्रेस के राज में एक भी विकास का काम इस क्षेत्र के लिए नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ