Yamunanagar news : अच्छी समान शिक्षा ही समाज में बदलाव लाएगी : ललित त्यागी

0
277
(Yamunanagar news) यमुनानगर। आम आदमी पार्टी नेता ललित त्यागी ने तेजली में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। त्यागी ने कहा जिस प्रकार आम आदमी पार्टी की पंजाब दिल्ली की सरकार सबका समान विकास कर रही है वैसे ही हरियाणा में भी करेंगे जैसे पंजाब में ढाई साल के राज में 80 प्रतिशत लोगो के बिजली बिल जीरो आने लगे ऐसे ही हरियाणा में होगा, दिल्ली में वर्ल्ड क्लास सरकारी स्कूल बनाए जो आज भी नए स्कूल बनाने जारी है ऐसे ही हरियाणा में बनाएंगे। त्यागी ने कहा सारा हिन्दुस्तान जानता है के केजरीवाल जो गारंटी देता है उसको पूरा करने का कार्य भी करता है।हमारे हरियाणा में पिछले दस साल से जनता लाइनों में लगी है।

दिल्ली पंजाब की तर्ज पर यमुनानगर में होगा विकास : ललित त्यागी

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार घर घर राशन पहुंचाती है। सभा को अवनीश ने भी संबोधित किया। मौके पर  विनोद त्यागी, अशोक, सुखविंदर बिट्टू, नितेश शर्मा, रवि गुप्ता, चंदन गुप्ता, केशव मुख्य रूप से शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 82.71 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन, 14940 नशीली गोलियां व 360 नशीले कैप्सूलो सहित आठ आरोपी गिरफ्तार