पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा ने कहा कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर पता चलता है आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे सभी साथी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे व हमारे राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा से सांसद आदरणीय बहन कुमारी सैलजा जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी हरियाणा में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।
पूर्व प्रत्याशी निर्मल चौहान व पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही गरीब और मध्यम वर्ग का भला कर सकती है भाजपा के पास बातों के अलावा जनता को देने के लिए कुछ नहीं है 10 साल से केवल झूठे वादे करते आए हैं नगर निगम भ्रष्टाचार और शोषण का अड्डा बना हुआ है
श्याम सुन्दर बतरा ने कहा कोई रोजगार 10 वर्ष में भाजपा सरकार द्वारा नहीं दिया गया केवल झूठे वादे करती रही है भाजपा आज का युवा जागरुक और पढ़ा लिखा है और काँग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर युवा वर्ग को रोजगार दिया जाएगा।
शिक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा सरकारी स्कूल में गरीब और जरुरतमंद आदमी का बच्चा पढ़ता है ये सरकार गरीब को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है सरकार में सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है सरकार का शिक्षा की तरफ कोई ध्यान नहीं है इस मौके पर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा , पूर्व प्रत्याशी निर्मल चौहान , पूर्व जिला पार्षद अशोक कुमार , पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल , नरेश वाल्मिकी , रविन्दर सिंह बबलू , इसरो देवी , जीवन राम वाल्मीकि, साहिब सिंह ,महिपाल कांगड़ा , जिला संयोजक एस सी सैल लछमन अंसल ,
प्रदेश सचिव युवा काँग्रेस आकाश बतरा ,युवा जिला उपाध्यक्ष विशाल शर्मा , शिवम खुराना , सुमेर चन्द , रितिक मुंडामाजरा , यशपाल , संदीप , पप्पू , नरेश , कूड़ा राम , बंटी , विक्की , विपन काम्बोज , रवि ,फूलचन्द नागरा , विक्रम राठी , ओमपाल , दीप सुघ , अभी वालिया , सोनू , जय सिंह , राजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।