Yamunanagar News : सहारा इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय सहजयोग कार्यशाला का आयोजन

0
260
One day Sahaja Yoga workshop organized at Sahara International School
सहारा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यशाला में बोलते मुख्यवक्ता।
(Yamunanagar News) रादौर। सहारा इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थी जीवन में तनाव और अवसाद से मुक्त रहने के लिए एक दिवसीय सहजयोग कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने कार्यशाला में विद्यार्थियों को तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए योगा व मेडिटेशन का अभ्यास करवाया। कार्यशाला में बताया गया कि किसी भी समस्या को अपने पर हावी होने देने के बजाय उसके समाधान पर ध्यान देना चाहिए। विद्यार्थी जीवन में समय प्रबंधन की महत्ता बताते हुए विद्यार्थियों को नियमित व अनुशासित रहने की प्रेरणा दी गई। विद्यार्थियों ने अपने उज्जवल भविष्य के लिए कार्यशाला में बताए गए नियमों का पालन करने का प्रण लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल, कार्यकारी प्रबंधिका गीतिका अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य रितु गोगिया व समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे।