Yamunanagar News : महाकुंभ को हरित व स्वच्छ रखने के लिए एक थैला तथा एक थाली अभियान

0
145
Yamunanagar News : महाकुंभ को हरित व स्वच्छ रखने के लिए एक थैला तथा एक थाली अभियान
Yamunanagar News : महाकुंभ को हरित व स्वच्छ रखने के लिए एक थैला तथा एक थाली अभियान

(Yamunanagar News) साढौरा। यूपी के प्रयागराज में जनवरी 2025 में आयोजित हो रहे महाकुंभ को हरित व स्वच्छ रखने के उद्देश्य से आरएसएस के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा समस्त भारत में एक थैला व एक थाली एकत्रित करने का अभियान शुरु किया हुआ है।

क्ष्रेत्र में यह जिम्मेवारी विभाग संयोजक चमन कश्यप द्वारा निभाई जा रही है। चमन कश्यप ने बताया कि इस महाकुम्भ में भाग लेने के लिए विश्व भर से लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज पधारेंगे। इतने बड़े श्रद्धालु समूह के एक स्थान पर एकत्रित होने से अत्यधिक मात्रा में अवशिष्ट उत्पन्न होने की संभावना है। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा पूरे भारत में महाकुम्भ को हरित एवं स्वच्छ बनाने हेतु एक थैला एक थाली अभियान आरम्भ किया गया है। जिसके तहत सभी वासियों से आग्रह है की वह एक थैला तथा एक थाली का योगदान करें जिससे महाकुम्भ में पॉलिथीन तथ डिस्पोजेबल बर्तनों का इस्तेमाल न्यूनतम किया जा सके।

श्रद्धालुओं को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सन्देश

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का यह प्रयास सभी श्रद्धालुओं को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सन्देश देने और और इस महाकुम्भ को जनभागिता के द्वारा विश्व का सबसे बड़ा हरित एवं स्वच्छ कार्यक्रम बनाने की दिशा में एक बहुत ही अनूठी और उल्लेखनीय पहल है। चमन कश्यप ने बताया कि इस अभियान के तहत उनके सहयोगियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर एक थैला व एक थाली एकत्रित किए जा रहे हैं।

इसके अलावा पार्क स्थित धर्म जागरण केंद्र या गुरु जी वाटर कैम्पर सर्विस पर भी संकलन प्वाईंट बनाए गए हैं। इस अभियान में मुनीष गर्ग, प्रदीप पांडों, मंगतराम सैनी, सतपाल शर्मा, नरेश शर्मा, जसवंत सिंह सादिकपुर व ऋषभ भी जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : उपायुक्त आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा कमेटी की हुई बैठक

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जिस धरा पर भगवान श्रीकृष्ण ने दिया गीता का संदेश, उसी ज्योतिसर तीर्थ पर 5 से होगी श्रीमद् भागवत कथा