(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस नशा मुक्ति अभियान के तहत मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने व उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 12 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया I पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए पुराना हमीदा पानी की टंकी के पास पीपल के पेड के पास खड़े एक संधिग्त युवक काबू किया

एंटी नारकोटिक सेल इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक पुराना हमीदा पानी की टंकी के पास पीपल के पेड के निचे हेरोईन बेचने के लिए खडा है। इस सूचना के आधार पर ASI प्रवीन कुमार, SI सतीश कुमार, सिपाही विकास, ललित कुमार, रिन्कु की पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए पुराना हमीदा पानी की टंकी के पास पीपल के पेड के पास खड़े एक संधिग्त युवक काबू किया । मौके पर राजपत्रित अधिकारी बुलाया गया ।

जिनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई । जिसके पास से 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी पहचान सानु उर्फ मोनु पुत्र जिन्दा हसन वासी मकान न0 294 खड्डा कलोनी पुराना हमीदा यमुनानगर हाल किरायेदार मकान सतीश डीलर नजदीक मदरसा जम्मु कलोनी थाना गांधी नगर यमुनानगर के नाम से हुई। आरोपी से 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपि के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया I

वही इंचार्ज जसविंदर सिंह ने कहा कि नशे को लेकर एंटी नाकोटिक टीम लगातार जनता को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई नशा बेचता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

यह भी पढ़ें: Gurugram News : मीठी ठंड के बीच धूमधाम से मनाया गया 18वां गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव-2024