(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने जिला पुलिस को अवैध हथियार रखने व हथियार सप्लाई करने वाले आरोपियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए थाना रादौर की पुलिस टीम ने एक अवैध देशी कट्टे सहित एक आरोपी व दो सप्लायरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दो असला सप्लायरों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत के दर्ज किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टीम को गुप्त सूचना मिली : प्रबंधक राजेंद्र कुमार

थाना प्रबंधक राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अपने पास अवैध देसी कट्टा रखता है। जो किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सलेंद्र सिंह, एएसआई विजय कुमार, मुख्य सिपाही राकेश कुमार, मोनू, राजपाल की टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत आरोपी के घर पर रेड की। जब उसकी तलाश ली गई तो उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ।

पूछताछ में जिसकी पहचान गांव घेसपुर निवासी बलजीत सिंह उर्फ बल्लू पुत्र अमरजीत सिंह के नाम से हुई। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने यह देसी कट्टा गांव पलाका निवासी जतिन उर्फ अतुल पुत्र शीशपाल से खरीदा था। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी जतिन ने बताया कि उसने यह अवैध देसी कट्टा गांव बापौली निवासी जगदीश उर्फ जतिन पुत्र सुदेश कुमार से खरीदा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर जगदीश को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत के दर्ज किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 पर 7000 की छूट, देखें एक्सचेंज ऑफर