(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वामी विवेकानन्द स्कूल में हरियाणा ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका आयोजन निदेशक नरेन्द्र सिंह, सचिव अनिल तिवारी एवं अध्यक्ष गोपाल शर्मा द्वारा किया गया।  इस टूर्नामेंट में चार श्रेणियां थीं, जिसमें 5 से 7 वर्ष के लड़कों की पहली श्रेणी में पहला स्थान रुद्र और कायनाश ने हासिल किया, दूसरा स्थान समर ने हासिल किया और इसी श्रेणी में लड़कियों में पहला स्थान कैरा गुप्ता ने हासिल किया।

स्वामी विवेकानंद स्कूल में हुई हरियाणा ओपन शतरंज

दूसरा स्थान इवाना और तीसरा स्थान प्रिशा रही।वही दूसरी श्रेणी अंडर 9 में पहला स्थान सोहम, दूसरा स्थान मानविक और तीसरा स्थान युवान ने हासिल किया और तीसरी श्रेणी अंडर 12 थी जिसमें लड़कों में पहला स्थान हासिल किया। प्रथम स्थान माधव मंगल, द्वितीय स्थान अयान गोयल और तृतीय स्थान अर्णव और लड़कियों में प्रथम स्थान प्रिशा चोपड़ा, द्वितीय स्थान वान्या चोपड़ा और तृतीय स्थान अपर्णा शर्मा और अनुषा शर्मा ने प्राप्त किया और चतुर्थ वर्ग में प्रथम स्थान ईशान और तृतीय स्थान प्राप्त किया। उदय धीमान तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल के चेयरमैन संजय कंबोज ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए इससे बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है पढ़ने के साथ-साथ खेलों में आगे बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं। प्रथम रहे खिलाडी माधव मंगल के पिता सुमित मंगल ने बताया कि उनके बेटे माधव मंगल लगातार खेल में रूचि दिखा रहे है और पूरी तरह ध्यान आकर्षित करते हुए ध्यान से प्रतियोतिगा में खेल खेलते है। जिसका परिणाम यह है कि उनका बेटा माधव आगे तक जाएगा और प्रदेश व जिले का नाम रोशन करेगा। पढाई के साथ साथ वह खेल में भी रूचि रखता है।