Yamunanagar News : सांसद नवीन जिंदल के आग्रह पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2 रेल ठहराव को मंजूरी दी

0
193
सांसद नवीन जिंदल के आग्रह पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2 रेल ठहराव को मंजूरी
सांसद नवीन जिंदल के आग्रह पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2 रेल ठहराव को मंजूरी

(Yamunanagar News) रादौर। सांसद नवीन जिंदल के आग्रह पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-अंबाला छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं नई दिल्ली जालंधर शहर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को मंजूरी दी है। इससे इस रूट पर रेल यात्रियों को संबंधित शहरों में आने जाने में सुविधा होगी। जिसकी जानकारी सांसद नवीन जिंदल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।

24 जुलाई को सांसद नवीन जिंदल की ओर से उपरोक्त रेलगाडिय़ों के मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर ठहराव : धर्मवीर सिंह

सांसद कार्यालय के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 24 जुलाई को सांसद नवीन जिंदल की ओर से उपरोक्त रेलगाडिय़ों के मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर ठहराव हेतु केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र भेजा गया था। इतना ही नहीं सांसद नवीन जिंदल ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करके उन्हें यात्रियों की समस्याओं से भी अवगत कराया था। सांसद नवीन जिंदल के आग्रह पर केंद्रीय रेल मंत्री ने इस मांग को स्वीकार किया है।

रेल मंत्रालय की ओर से सांसद के पत्र के संदर्भ में उन्हें जवाब भेजकर उपरोक्त रेल गाडिय़ों के ठहराव की पुष्टि की है। लोगों ने यह मांग पूरी करवाने पर सांसद नवीन जिंदल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवीन जिंदल आम आदमी की समस्याओं को भारी भांति जानते हैं और जब भी लोग छोटी से छोटी मांग को लेकर उनसे मिलते हैं, वह उसे गंभीरता पूर्वक पूरा करवाने का प्रयास करते हैं। ऐसा सांसद क्षेत्र को मिलना सौभाग्य की बात है।

यह भी पढ़ें: 100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11R 5G 20% की छूट पर 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर विकास कार्यों का शुभारंभ किया : निश्चल चौधरी

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : समाधान शिविर में जनता की समस्याओं का किया जा रहा प्राथमिकता से हल : उपायुक्त मनदीप कौर