Yamunanagar News : मतगणना के दिन छह स्थानों पर रहेंगे नाके व रूट किए जाएंगे डाइवर्ट

0
133
on-the-day-of-counting-there-will-be-checkpoints-at-six-places-and-routes-will-be-diverted
  • महाराणा प्रताप चौक/आईटीआई चौक से परशुराम चौक के बीच आपातकालीन वाहनों/चुनाव में लगे वाहनों
  • मीडियाकर्मियों के वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद।

(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव की आठ अक्तूबर को होने वाली मतगणना के चलते आई टी आई में बनाए गए मतगणना केंद्र के क्षेत्र में वाहनों की नो एंट्री रहेगी व 100 मीटर का दायरा केवल पेडेस्ट्रियन जोन रहेगा। अधिकृत काउंटिंग एजेंट्स के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था सब्जी मंडी ,न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल , सन्त निश्चल स्कूल व बस स्टैंड यमुनानगर के सामने इंडस्ट्रियल एरिया में की गई है व उनको गाइड करने हेतु आईटीआई चौक व परशुराम चौक पर पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए है ताकि चिह्नित स्थान पर वे वाहन पार्क करके मतगणना केंद्र में प्रवेश कर सके।

इसके साथ ही छह जगहों पर पुलिस ने नाके लगाए हैं ताकि वाहन चालको को गन्तव्य स्थल तक पहुंचने हेतु उचित ढंग से गाइड किया जा सके। वहीं पुलिस बल भी भारी संख्या में तैनात रहेगा ताकि आईटीआई की तरफ कोई भी अनधिकृत वाहन या अनधिकृत पैदल व्यक्ति (जिसे मतगणना केंद्र पर जाने के लिए अधिकृत ना किया गया हो) ना जा सके। इसके लिए रूट मैप भी जारी कर दिया गया है।

परशुराम चौक से यमुनानगर की जाने वाले वाहन इसी चौक से दाई तरफ टर्न लेकर न्यू हैप्पी स्कूल के सामने से होते हुए पेट्रोल पंप बाईपास की तरफ निकलेंगे। इसी तरह महाराणा प्रताप चौक/ आईटीआई चौक से ससौली रोड पर जाने वाले वाहन पेट्रोल पंप बाईपास से होते हुए न्यू हैप्पी स्कूल के सामने से होते हुए सब्जी मंडी के रास्ते ससौली रोड की तरफ जाएंगे। आईटीआई में बनाए गए मतगणना केंद्र में यमुनानगर, जगाधरी व साढ़ौरा और रादौर विधान सभा की वोटों की गिनती होगी।

पुलिस की ड्यूटियां 8 अक्तूबर 2024 सुबह 5 बजे से शुरू होकर मतगणना समाप्ति तक रहेगी। मतगणना में लगे अधिकारी/कर्मचारी , केंडिडेट/इलेक्शन एजेंट/काउंटिंग एजेंट्स व मीडियाकर्मी जिनके पास अधिकृत पास/रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय से जारी आई कार्ड होगा उनकी मतगणना केंद्र में एंट्री आईटीआई के मुख्य द्वार से होंगी। अधिकृत मीडियाकर्मियों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था आईटीआई परिसर के अंदर की गई है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में छह नाके भी पुलिस ने लगाए हैं। जिसमें पहला नाका ससोली स्कूल के पास, दूसरा वाल्मीकि चौक रेलवे वर्कशॉप के पास ,तीसरा परशुराम चौक, चौथा महाराणा प्रताप चौक (कमानी चौक) ,पांचवा त्रिकोणी चौक कैप्टन पैलेस के मोड पर, छठवा नाका खेडी रांगडान के पास लगाया गया है। वहीं चांदपुर बाइपास पर पेट्रोल पंप के पास से वाहनों को ससोली की तरफ भेजा जाएगा।

इसी मार्ग पर पड़ने वाली आसपास की कॉलोनियों के व्यक्तियों व उनके वाहनों की आवश्यक कार्य हेतु सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए हर पॉइंट पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। सभी लोगो से आग्रह है कि इस व्यवस्था के सम्बंध में किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु डीएसपी छछरौली श्री राजेंद्र सिंह के मोबाइल नम्बर 8818001292 व एसएचओ ट्रैफिक 8818000133 के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिला पुलिस यमुनानगर सभी जिलेवासियों से यातायात व्यवस्था में सहयोग का अनुरोध करती है।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा