(Yamunanagar News) छछरौली। गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य व शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के आगमन पर आल इंडिया आदि धर्म मिशन गनौली की ओर से प्रसाद वितरण किया किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरु रविदास जी को रैदास के नाम से भी जाना जाता है, वह एक पूजनीय संत और कवि थे, जिनका भक्ति आंदोलन में योगदान बहुत महत्वपूर्ण है।

गुरु रविदास ने भक्ति को मोक्ष का अंतिम मार्ग बताया

उन्होंने सामाजिक विभाजन को खत्म करने और व्यक्तिगत आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देने पर जोर दिया। गुरु रविदास ने भक्ति को मोक्ष का अंतिम मार्ग बताया। उनका प्रसिद्ध वाक्य, “मन चंगा तो कठौती में गंगा,” जिसका अर्थ है “यदि मन शुद्ध है, तो पवित्र गंगा एक छोटे से कटोरे में निवास करती है,” आज भी प्रासंगिक और व्यापक रूप से उद्धृत है। इस दौरान भगत राज कुमार, देवेन्द्र कुमार ,दीपक भारती , मोहित , स्वर्णपाल दास ,विनोद दास मास्टर तेजपाल समेत सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास