(yamuananagar News) यमुनानगर। परिवहन व महिला एवं बाल विकास हरियाणा के मंत्री असीम गोयल ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्य को गति दें, तय समय में गुणवत्ता से काम हो इसका विशेष ध्यान रखे जिस विभाग का जो काम है वह सप्ताह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी विकास कार्य के लिए पैसा भेजा जाता है, उसका विकास कार्यो में प्रयोग हो और जो भी विकास कार्य करवाना है उसकी पहले ही फिजिबिलिटी ली जाए ताकि समय पर कार्य पूरा हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार द्वारा भेजा गया पैसा वापिस जाता है तो जिले के विकास कार्यो में असर पड़ता है।
मंत्री ने वीरवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला विकास कार्यो की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस बैठक में एडीसी आयुष सिन्हा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत उन्होंने जिले के विकास कार्यो की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार बैठक में बताया गया कि इस वर्ष डी-प्लान के तहत 19 करोड़ 15 लाख 80 हजार रुपये का बजट प्राप्त हुआ है। इस बजट में से 11 करोड़ 49 लाख 48 हजार रुपये के सामान्य वर्ग के कार्य व 7 करोड़ 66 लाख 32 हजार रुपये के अनुसूचित जाति के कार्य करवाए जाएगे।

डी-प्लान के बजट से जिले में होंगे 19 करोड़ 15 लाख 80 हजार रुपये के विकास कार्य,मंत्री ने लगाई मोहर

उन्होंने बताया कि सारा बजट नगर निगम व खण्ड स्तर पर वितरित किया गया है, ग्रामीण क्षेत्र में 11 करोड़ 10 लाख 78 हजार रुपये व शहरी क्षेत्र में 7 करोड़ 5 लाख रुपये का आबंटन किया गया है।  उन्होंने बताया कि सभी कार्यो पर शीघ्र ही काम चालू किया जाएगा। मंत्री ने सभी कार्यो के लिए निर्धारित बजट की मंजूरी दी।
इस मौके पर यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,   सढौरा नगरपालिका की अध्यक्ष शालिनी शर्मा तथा प्रशासन की ओर से उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, एसपी गंगाराम पूनिया, एडीसी आयुष सिन्हा, सीईओ जिला परिषद पंकज सेतिया, एसडीएम जगाधरी सोनू राम, एसडीएम छछरौली राजेश पूनिया, एसडीएम बिलासपुर देवेन्द्र शर्मा, एसडीएम रादौर जय प्रकाश सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बाक्स
नगर निगम के तहत आने वाले गांवों में बनाए जाए खेतों के रास्ते, जहां सामुदायिक केन्द्र नहीं है वहां बनवाए जाए सामुदायिक केन्द्र- एमएलए घनश्याम दास अरोड़ा
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए डी-प्लान का कार्य निर्धारित समय पर हो, इस कार्य में कोई किन्तु-परंतु नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम के तहत जो गांव आते है, खेल खिलयान स्कीम के तहत खेतों के रास्ते बनवाए जाए। उन्होंने उसके लिए मुख्यमंत्री से अनुमति ली है। उन्होंने कहा कि यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में ऐसे गांवों की जानकारी दी जाए जहां पर सामुदायिक केन्द्र व बारात घर नहीं है ताकि वहां पर भी सामुदायिक केन्द्र व बारात घर बनवाए जाए।