(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीसी पार्थ गुप्ता ने जिला सचिवालय के सभागार में सभी कार्यालयाध्यक्षों की बैठक ली। उन्होंने जिला में चल रहे सभी विकास कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी विभाग के अधिकारी अच्छे ढंग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला में चल रहे विकास कार्यों को दिए गए समय पर पूर्ण करवाएं और समय-समय पर हो रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करते रहें।

निर्धारित समय अवधि में पूरा करवाएं विकास कार्य- डीसी पार्थ गुप्ता

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता से लें और इन विकास कार्यों को तय समय अवधि में पूरा करवाएं। जिन घोषणाओं पर काम चल रहा है, उन्हें निर्धारित समय पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें तथा जो विकास कार्य अभी तक शुरू नहीं किए गए हैं, उन्हें शीघ्र शुरू करवाएं। मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर विभागों की लापरवाही के कारण हुई देरी को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन घोषणाओं पर समय-समय पर होने वाली प्रगति की जानकारी अपडेट करते रहें। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर होने वाले विकास कार्य की गुणवत्ता स्वयं सुनिश्चित करें। गुणवत्ता से किसी भी स्तर पर समझौता सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आमजन के लिए जो भी कल्याणकारी नीतियां सरकार द्वारा चलाई जा रही है उसका संबंधित विभाग के अधिकारी लोगों को समय पर लाभ दें। उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल व सीएम विंडो आदि पोर्टल पर जितनी भी समस्याएं आती हैं उसका निपटान समय पर किया जाए ताकि सभी पोर्टल पर कोई शिकायत पेंडिंग न रहे। उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवक व युवतियों को एमएसएमई के तहत रोजगार को बढाने के लिए अनुदान दिया जाता है और इसी प्रकार विश्वकर्मा स्कीम का भी लोगों को लाभ मिल रहा है।

प्लाईवुड कलस्टर व इंडस्ट्री कलस्टर को राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसी प्रकार हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत उचित पात्रों को लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जाए ताकि जो भी इसका पात्र है वो इस कल्याणकारी स्कीम से वंचित न रहे।

उन्होंने कहा कि हम टीम की तरह काम करेंगे और बेहतर परिणाम देंगे। सभी अधिकारी सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य करे और जन साधारण को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। अपने-अपने विभाग में नवाचार को गति प्रदान करें।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, एसडीएम जय प्रकाश, एसडीएम जसपाल सिंह गिल, सीईओ जिला परिषद वीरेंद्र सिंह ढुल, एसडीएम रोहित कुमार, नगराधीश पीयुष गुप्ता, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर शानदार डील, देखें सभी ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त