(Yamunanagar News) यमुनानगर। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते समय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गंभीरता से लोगों की शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा करें। समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों को विभागों की कल्याणकारी योजनाओं का पात्रता अनुसार लाभ दिया जाए। शिविर में आधार, परिवार पहचान पत्र इत्यादि के काउंटर भी लगाए गये हैं।
कैप्टन मनोज कुमार आज स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रहे थे। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने समाधान शिविर में प्राप्त सभी 11 शिकायतों के निपटारे की कार्रवाई शुरू की तथा परिवार पहचान से सम्बन्धित एक शिकायत का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली हर शिकायत का नियमानुसार निदान किया जाए। अधिकारी समाधान शिविर में आने वाले लोगों को विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूक करें तथा मौके पर आवेदन फार्म भी भरवाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निरंतर समाधान शिविरों की समीक्षा की जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि पंचायतों से सम्बन्धित शिकायतों के निपटान के लिये उप मण्डल स्तर पर तथा नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों के निपटान के लिये नगर निगम कार्यालय यमुनानगर-जगाधरी में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील है कि वह अपनी समस्याओं को समाधान शिविर में आकर रखें और त्वरित समाधान पाकर इसका लाभ उठाएं। इस मौके पर जगाधरी के एसडीएम सोनू राम, सीईओ जिला परिषद विरेन्द्र सिंह ढुल, नगराधीश पीयूष गुप्ता, डीएसपी कंवलजीत सिंह, डीआरओ विकास सिंह, डीआईपीआरओ डा. मनोज कुमार, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें: Realme GT 6 5G फोन पर 6000 रुपये की बचत करें Realme Days Sale
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…