(Yamunanagar News) यमुनानगर। अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने कहा कि समाधान शिविर में निगम संबंधित हर समस्या का समाधान किया जा रहा है। शहरवासी गली, नाली, सफाई, प्रॉपर्टी आईडी, स्ट्रीट लाइट समेत निगम संबंधित किसी भी समस्या की शिकायत समाधान शिविर में कर सकते है। जिसका निगम अधिकारियों द्वारा समय पर समाधान किया जाएगा। वहीं, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत को गंभीरता से लेकर उसका समाधान करें। अतिरिक्त निगमायुक्त डा. विजय पाल यादव सोमवार को नगर निगम कार्यालय में लगे समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।

समाधान शिविर में अतिरिक्त निगम आयुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं

उन्होंने शिविर में आए हर फरियादी की समस्या सुनी और उसका समाधान कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। शिविर में अधिकतर लोग प्रॉपर्टी आईडी में नाम, मोबाइल नंबर, एरिया, प्रॉपर्टी सही कराने को लगाए ऑब्जेक्शन व अन्य समस्याएं लेकर आए। इसके अलावा कुछ लोग परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे। जिनका समाधान कराने के अतिरिक्त निगमायुक्त डा. यादव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अतिरिक्त निगम आयुक्त ने कहा कि शिविर में आने वाली हर शिकायत का समय पर निपटान हो, इसके लिए अधिकारी हर शिकायत की गंभीरता से जांच कर उसका निपटान करें। जिसमें शिकायत में मौका मुआयना करना हो, तो जल्द से जल्द मौके पर जाकर उसकी गंभीरता से जांच कर निपटान करें। मौके पर जेडटीओ अजय वालिया, एसडीओ राजेश शर्मा आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Motorola G45 5G की कीमत में गिरावट, देखें नई कीमत और फीचर्स