Yamunanagar News : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में अधिकारियों की है महत्वपूर्ण भूमिका- डीसी 

0
71
चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में अधिकारियों की है महत्वपूर्ण भूमिका- डीसी 
चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में अधिकारियों की है महत्वपूर्ण भूमिका- डीसी 

(Yamunanagar News) जगाधरी। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी चुनाव 19 जनवरी 2025 को होना है। मतदान प्रात: 8 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक होगा। मतों की गिनती मतदान के उपरांत पोलिंग बूथ पर ही होगी। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी चुनाव वार्ड नम्बर-08 रादौर में 7 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को तहसील कार्यालय रादौर से, वार्ड नम्बर-09 जगाधरी में 13 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को आईटीआई यमुनानगर से तथा वार्ड नम्बर-10 बिलासपुर में 13 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को एसडीएम कार्यालय बिलासपुर से ईवीएम मशीन के साथ रवाना किया गया। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव ईवीएम मशीन द्वारा करवाया जा रहा है।

मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

उन्होंने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए जिला राजस्व अधिकारी विकास सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर बाद 33 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है जिसमें कुल 198 अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा 11 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति जगाधरी वार्ड नम्बर-08 एवं एसडीएम रादौर जय प्रकाश, रिटर्निंग अधिकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति जगाधरी वार्ड नम्बर-9 एवं एसडीएम जगाधरी सोनू राम व रिटर्निंग अधिकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति व्यासपुर वार्ड नम्बर-10 एवं एसडीएम व्यासपुर जसपाल सिंह गिल को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने में अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

यह भी पढ़ें: 58499 रुपये में खरीदें iPhone 15 कीमत में बड़ी गिरावट

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : महाविद्यालय छछरौली में हुआ’संविधान प्रस्तावना वाचन’ कार्यक्रम का आयोजन