(Yamunanagar News) साढौरा। कस्बे के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में दिवाली के उपलक्ष्य में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान स्वयंसेवकों ने स्कूल परिसर व कमरों की साफ-सफाई करने के अलावा विशेष सजावट की।

एनएसएस प्रभारी चेतन शर्मा ने बताया कि सज्जा प्रतियोगिता के 9वीं से 12वीं कक्षा के वर्ग में कक्षा 11 ए ने प्रथम, कक्षा 10वीं बी व 12वीं ए ने द्वितीय एवं कक्षा 10वीं ए ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 6 से 8 की प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं ए व बी ने प्रथम, कक्षा 6ठी ए व बी ने द्वितीय व कक्षा 7वीं ए व बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यकारी प्राचार्य पवन कुमार ने विद्यार्थियों को दिवाली की बधाई देते हुए स्कूल परिसर को सदैव स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मिड डे मील वर्करों को उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर वीणा, विनोद, मुकेश, देवराज, दीपक, सर्वजीत कौर, अभिषेक अरोड़ा, पूनम सैनी, प्रवीण व प्रिया भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा