(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम ने जगाधरी व यमुनानगर के व्यावसायिक क्षेत्रों में रात को कचरा कलेक्शन करने का कार्य शुरू कर दिया है। अब सुबह के समय दुकानों के बाहर कचरा नहीं मिलेगा। कुछ दिन पहले ही नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने सफाई अधिकारियों को रात में व्यावसायिक क्षेत्रों से कचरा कलेक्शन करने के निर्देश दिए थे।
जिसके बाद निगम के दोनों जोन में सफाई अधिकारियों ने रात के समय यह कार्य करवाना शुरू कर दिया। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि शहर में मॉडल टाउन, रादौर रोड, खेड़ा मोहल्ला, मीरा बाई मार्केट, रेलवे रोड, जगाधरी बाजार, बर्तन बाजार, झंडा चौक, स्कूल रोड, सिविल लाइन समेत काफी एरिया व्यावसायिक क्षेत्र है। जहां पर विभिन्न तरह की दुकानें है। जहां दिनभर कचरा एकत्रित होता था। दिन में कचरा एकत्रित करने में परेशानी होती थी। क्योंकि बाजारों में भीड़ होती थी। ऐसे में सफाई करने के बाद भी फिर से गंदगी फैल जाती थी। कुछ दिन पहले दोनों शहरों के व्यावसायिक क्षेत्रों में रात के समय डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने और सफाई कराने का निर्णय लिया गया था। अब दोनों जोन के व्यावसायिक क्षेत्रों में रात के समय कचरा एकत्रित करने व सफाई का कार्य किया जा रहा है।
जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में व्यावसायिक क्षेत्रों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। जोन एक में जगाधरी बाजार, बर्तन बाजार, खेड़ा बाजार, झंडा चौक, स्कूल रोड, सिविल लाइन, रेलवे रोड, मॉडल टाउन, प्यारा चौक समेत विभिन्न बाजारों से रात के समय कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। जोन एक में तीन टिप्पर रात को व्यावसायिक क्षेत्रों से कचरा कलेक्शन करने में लगे है। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने सफाई अधिकारियों को निर्देश दिए वे नियमित हर व्यावसायिक क्षेत्र से कचरा कलेक्शन करना सुनिश्चित करें।
जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में व्यावसायिक क्षेत्रों से कचरा एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है। सीएसआई सुनील दत्त ने बताया कि जोन दो में पांच टिप्पर व्यावसायिक क्षेत्रों में रात के समय कचरा एकत्रित करने में लगे है। जो रोजाना रात के समय मीरा बाई मार्केट, रेलवे रोड, खेड़ा मोहल्ला, रादौर रोड, मीट मार्केट, सब्जी मंडी, आईटीआई, वर्कशॉप रोड, कैप बाजार समेत विभिन्न बाजारों से कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। जल्द ही रात को सफाई का कार्य भी शुरू कराया जाएगा। ताकि हमारा शहर साफ व सुंदर रहे।
यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में ये है सबसे Best smartphone
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…