Yamunanagar News : विधानसभा चुनाव के लिए 5 सितंबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी : डीसी

0
175
Nomination process for assembly elections will start from September 5: DC
(Yamunanagar News) यमुनानगर। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों साढौरा, जगाधरी, यमुनानगर व रादौर के लिए 5 सितम्बर से 12 सितंबर तक नामांकन फार्म लिए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि 07 सढौरा विधानसभा का नामांकन एसडीएम कोर्ट बिलासपुर, 08 जगाधरी विधानसभा का नामांकन एसडीएम कोर्ट जगाधरी, 09 यमुनानगर विधानसभा का नामांकन एडीसी कार्यालय कमरा नम्बर 208 व 10 रादौर विधानसभा का नामांकन एसडीएम कार्यालय रादौर में नामांकन फार्म संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के स्तर पर भरे जाएंगे।

100 मीटर के दायरे में वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगा नामांकन कक्ष

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। नामांकन कक्ष से 100 मीटर के दायरे में वाहन लाने पर प्रतिबंध रहेगा व नामांकन के वक्त नामांकन करने वाले व्यक्ति के साथ केवल चार व्यक्ति नामांकन कक्ष में आने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन जिस बिल्डिंग में होगा वह पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी। इसके अलावा चुनाव आयोग की सुविधा एप व वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन भी नामांकन पत्र भरा जा सकता है। ऑनलाइन नामांकन पत्र की हार्ड कॉपी संबंधित आरओ कार्यालय में जमा करवानी अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव नामांकन की प्रक्रिया 12 सितंबर तक चलेगी तथा 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। इसी प्रकार 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे और 5 अक्टूबर को मतदान एवं 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार तैयारी की जा रही हैं।