Yamunanagar News : जनता संबंधित कार्यों में कोई भी कोताही नहीं होगी बर्दाश्त – महापौर सुमन बहमनी

0
117
जनता संबंधित कार्यों में कोई भी कोताही नहीं होगी बर्दाश्त - महापौर सुमन बहमनी
जनता संबंधित कार्यों में कोई भी कोताही नहीं होगी बर्दाश्त - महापौर सुमन बहमनी

(Yamunanagar News) यमुनानगर। महापौर सुमन बहमनी बुधवार को जगाधरी नगर निगम कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर उनका त्वरित समाधान करें। जनता संबंधित कार्यों में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में सफाई शाखा, अभियंता शाखा, संपत्ति कर शाखा, जन्म मृत्यु शाखा, भवन शाखा, भूमि शाखा, किराया शाखा, डेयरी डिस्पेच, नागरिक सुविधा केंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधान, कार्यालय आए हर व्यक्ति का समय पर करें काम

उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले हर नागरिक की समस्या को ध्यान से सुने। जो भी उसका कार्य है, उसे समय पर कराए। ड्यूटी के दौरान कोई भी कर्मचारी व अधिकारी अपनी सीट से गायब न हो। यदि किसी अधिकारी व कर्मचारी को जरूरी कार्य से फील्ड या अन्य कार्यालय में जाना है तो वह मूवमेंट रजिस्टर में समय के साथ अपनी मूवमेंट भरकर जाए। उन्होंने कहा कि निगम की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान होना चाहिए। किसी भी हाल में सेवा में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। समय पर शहरवासियों के कार्यों को पूरा करना और जनता के सवालों का तुरंत जवाब देना निगम अधिकारियों की प्रमुख जिम्मेदारी है।

महापौर सुमन बहमनी ने जगाधरी निगम कार्यालय में अधिकारियों व कर्मियों की बैठक लेकर दिए निर्देश

मेयर ने इस अवसर पर सभी से सहयोग की अपेक्षा की और निगम की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए उनके योगदान का आह्वान किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वार्ड पार्षदों के साथ तालमेल बनाकर शहर की समस्याओं को दूर करें। जिस वार्ड में जो भी कार्य होने है, उन्हें निर्धारित समय पर कराए। नए विकास कार्यों के एस्टीमेट तैयार कर टेंडर लगाए।

जो कार्य अभी लंबित है, उन्हें तुरंत कराकर जनता को सुविधाएं प्रदान करें। मौके पर पार्षद रीना रस्तोगी, अरुण गुप्ता, भानू प्रताप राणा, निगम कार्यालय अधीक्षक एवं जेडटीओ प्रदीप कुमार, निगम अभियंता मुनेश्वर भारद्वाज, सहायक रघुबीर सिंह, सीएसआई हरजीत सिंह, एसआई अमित कांबोज, प्रदीप दहिया, सचिन कांबोज, नरेंद्र, देवास सामल, जतिन, पवन आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस

यह भी पढ़ें: Splendor Plus Electric में होगी लॉन्च, देखें खास बातें