(Yamunanagar News) छछरौली। भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव छछरौली में उन्होंने 15 लाख रुपए की लागत से छछरौली गनौली गेट के पास शंभू मंदिर के पास पानी की निकासी के लिए बनने वाले नाले व 16 लाख रुपए की लागत से छछरौली सामुदायिक केंद्र भवन के आगे से लेकर बिलासपुर रोड़ स्थित गेट तक टाइल लगाने पक्का रास्ता बनाने के लिए कार्यों का शुभारंभ किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने बताया कि यह ग्रांट हरियाणा भाजपा सरकार में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा छछरौली के ग्रामीणों की मांग पर मंजूर की गई है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि यह दोनों कार्य जल्द से जल्द पूरे हो जाने चाहिए इन कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने कहा की कृषि मंत्री कंवरपाल जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव ,गली मोहल्ले में जाकर विकास कार्यों के लिए ग्रांटों का स्वयं वितरण कर रहे हैं और लोगों के द्वारा बताए गए कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर मंजूर कर उनमें कार्य शुरू करवा रहे हैं। निश्चल चौधरी ने कहा कि जल्द ही जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा किया जाएगा। छछरौली को सब डिवीजन का दर्जा भाजपा सरकार द्वारा दिया जा चुका है, छछरौली में नई आईटीआई,हॉस्पिटल के भवन की नई बिल्डिंग का निर्माण , सरकारी कॉलेज में नई बिल्डिंग का निर्माण भाजपा सरकार द्वारा किया गया है।
इस दौरान मौके पर सरपंच रीटा देवी ,सरपंच प्रतिनिधि संजीव सैनी , भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,ब्लाक समिति वाइस चेयरमैन सुभाष पोली,मंडल महामंत्री जगदीश धीमान ,शक्ति केंद्र प्रमुख गौरव गोयल,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, युवा नेता लवकेश कश्यप,नीकु राम,सचिन हांडा,सोमनाथ गोयल,मुकेश धीमान, राजकुमार,गुरदीप सिंह ,विवेक जिंदल, दर्शन कुमार,काका, कुलवंत सैन ,पंकज गर्ग,हितेश, अंकित आदि साथ रहे।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : संदिग्ध परिस्थितियों में सात बकरियां मिली मृत, सरकार से मुआवजे की गुहार
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : धरने के 10वें दिन एनएचएम कर्मचारियों ने भिवानी के विधायक व सांसद को सौंपा मांगपत्र