• निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की पावन छत्रछाया में होगा समागम, हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे

(Yamunanagar News) यमुनानगर। निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की पावन छत्रछाया में तीन नवंबर अर्थात रविवार को ईएसआई अस्पताल के पीछे स्थित तेजली ग्राउंड में संत निरंकारी समागम का आयोजन किया जाएगा। कई दिन से सैकड़ों श्रद्धालु आयोजन स्थल पर निरंकारी समागम की तैयारियां में जुटे है। अब समागम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

सतगुरु माता जी के साथ निरंकारी राजपिता रमित जी भी समागम में पहुंचेंगे। सैकड़ों की संख्या में साध संगत व सेवादल के भाई-बहन समागम स्थल की सफाई में बढ़-चढ कर भाग ले रहे है। इन सेवाओं में बच्चों का उत्साह भी देखते ही बनता है।

तैयारियों का विवरण देते हुए संयोजक बलदेव सिंह ने बताया कि समागम में हरियाणा के विभिन्न जिलें के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब समेत विभिन्न स्थानों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। समागम में श्रद्धालुओं की हर प्रकार की सुविधाओं को ध्यान रखा जा रहा है। समागम में सत्संग के लिए विशाल पंडाल का रूप तैयार किया जा रहा है। इसमें हजारों श्रद्धालु बैठ कर सत्संग का आनंद ले सकेंगे। दूर बैठे श्रद्धालुओं के लिए सत्संग पंडाल में बड़ी एलईडी स्क्रीन की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि समागम में श्रद्धालुओं के लिए विशाल लंगर स्थल तैयार किया गया है।

जिसमें श्रद्धालु एक-साथ बैठकर लंगर ग्रहण करेंगे। समागम में श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी का प्याऊ, कैंटीन, निरंकारी प्रकाशन, खोया-पाया कार्यालय, निशुल्क डिस्पेंसरी सुविधा, शौचालय आदि सभी सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। तेजली रोड के बाहर एक भव्य प्रवेश द्वार तैयार किया गया है। इसके अलावा प्रभु परमात्मा की जानकारी के इच्छुक धर्म प्रेमियों के लिए एक ब्रह्म ज्ञान कक्ष तैयार किया जा रहा है। समागम की सूचना आमजन तक पहुंचाने के लिए जगह-जगह समागम संबंधी होर्डिंग्स लगाए जा रहे है।

बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शहर के बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन से समागम स्थल तक पहुंचाने के लिए मिशन द्वारा निशुल्क गाड़ियों की व्यवस्था होगी। बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए समागम स्थल पर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए निरंकारी सेवादल के जवान शहर के विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं देंगे। उधर, जगाधरी रोड स्थित संत निरंकारी भवन को भी दुल्हन की भांति सजाया गया है। समागम में सेवाओं के लिए स्थानीय पुलिस व प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है। समागम में शहर के अनेक गणमान्य सज्जनों के पहुंचने का भी पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा