Yamunanagar News : नई शिक्षा नीति बदलते युग के लिए उपयोगी: डा पूजा

0
7
New education policy is useful for the changing times Dr. Pooja
गणपति कान्वेंट स्कूल में नई शिक्षा नीति को लेकर आयोजित सेमिनार में विचार रखते हुए मुख्य वक्ता

(Yamunanagar News) बिलासपुर। गणपति कान्वेंट स्कूल में नई शिक्षा प्रणाली को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का आयोजन करनाल के प्रताप पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल डा पूजा बलिया द्वारा किया गया। उन्होंने नई शिक्षा प्रणाली के विषय के बारे में अध्यापकों को जानकारी देते हुए इंटीग्रेट ,डिजिटल इंटीग्रिटी , बहुभाषीय अध्यापन के बारे में अध्यापकों को अवगत कराया।

उन्होंने शिक्षण पद्धति में कम लागत वाले स्थानीय संस्थान गतिविधि, उंगली कठपुतली, सामूहिक गतिविधि, खिलौना अध्यापन, प्राचीन भारत का ज्ञान गतिविधियों के विषय में बताया। उन्होंने अध्यापकों द्वारा दिए गए विषयों पर आधारित गतिविधियां कराई। वास्तविक जीवन की घटनाओं से जोड़ कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति को हर तरह के भेदभाव से मुक्ति दिलाना हैनई शिक्षा विद्यार्थी के चहुंमुखी विकास के लिए सही प्लेटफार्म उपलब्ध कराती हैसाथ ही यह भी सिखाया गया कि कैसे कमजोर छात्र को स्कूल प्रबंधक व प्रिंसिपल रजनी भारती प्रशिक्षिका डा पूजा वालिया स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया।

उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन से शिक्षकों को नई शिक्षा प्रणाली का ज्ञान व नया उत्साह प्राप्त होता है। अध्यापकों का शिक्षण कार्य अधिक रूचिपूर्ण बनता है। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर