(Yamunanagar News) रादौर। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के बेटे नेपाल राणा ने शहर के महाराणा प्रताप पार्क का दौरा कर पार्क में रोटरी क्लब की ओर से किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। पार्क में पहुंचने पर चौधरी धर्म सिंह बंचल, चेयरमैन दी यमुनानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड व स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पार्क में करवाए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की।
स्थानीय लोगों की ओर से पार्क के गेट के साथ लगती दीवार को उंचा करवाए जाने की मांग
स्थानीय लोगों की ओर से पार्क के गेट के साथ लगती दीवार को उंचा करवाए जाने की मांग की गई। वहीं पार्क में महिलाओं के लिए अलग से ओपन जिम बनवाए जाने की मांग की गई। साथ ही पार्क में युवाओं के पुस्तकालय, पार्क में म्युजिकल फव्वारे लगवाए जाने की भी मांग की गई। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को जल्द पूरा करवाया जायेगा। इस अवसर पर चेयरमैन धर्म सिंह बंचल, डॉ. एससी सैनी, भारत माटिया, ईश्वर दास झांब, देवीदयाल अरोड़ा, मोहनलाल अरोड़ा, हरीश अरोड़ा, मनोहरलाल झांब, मूलराज, सोनू, भारत भूषण मेहता, दीपक उपनेजा, अमित कांबोज, सतीश आहुजा, रंजना आहुजा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Motorola G35 5G सिर्फ 10000 में अभी खरीदें
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : कॉलेजियम बनाने के लिए ब्राहमण सभा महेंद्रगढ़ में हुआ आम सभा का आयोजन