Yamunanagar News : नीरू को सर्वोत्तम माता पुरस्कार

0
199
Yamunanagar News : नीरू को सर्वोत्तम माता पुरस्कार
Yamunanagar News : नीरू को सर्वोत्तम माता पुरस्कार

Yamunanagar News : नवाब खान। छछरौली। छछरौली (Chhachhrauli) में सामुदायिक केंद्र (Community centre) में महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) द्वारा खंड स्तर का सर्वोत्तम माता पुरस्कार कार्यक्रम (Best Mother Awards Program) का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में डाक्टर चंदन जिला कार्यक्रम अधिकारी यमुनानगर एवं महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कुसुमलता द्वारा महिलाओं का साक्षात्कार लिया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों में उचित खान-पान व अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। सर्कल स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाली 30 महिलाओं द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया।

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कुसुमलता द्वारा महिलाओं को विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के तहत प्रथम नीरु, द्वितीय रितु एवं तृतीय स्थान पर शिवानी रही।

महिलाओं को पुरस्कार राशि सर्कल स्तर पर प्रथम को 2000, द्वितीय को 1200 और तृतीय को 800 तथा खंड स्तर पर प्रथम को 4000, द्वितीय को 3000 और तृतीय को 2000 की राशि महिलाओं के खाते में डाली जाती है।

कार्यक्रम में छछरौली के 5 मेंबर मधु रानी एवं सुनीता तथा खंड की सभी सुपरवाइजर, सोनिया, नीता,नरदीप एवं प्रीति देवी उपस्थित रहीं। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : भवानीपुर में युवती की हत्या का खुलासा