यमुना में बहे 5 युवकों के लिए NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0
350
NDRF rescue operation for 5 youth who drowned in Yamuna
NDRF rescue operation for 5 youth who drowned in Yamuna

आज समाज डिजिटल Yamunanagar News : हरियाणा के यमुनानगर में बूडिया थाने के पास गैंगवार के चलते पश्चिमी यमुना नदी में छलांग लगाने वाले 5 युवकों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा। इन पांच युवकों के नाम अलाउद्दीन, सुलेमान, निखिल, सनी और साहिल है।

देर रात तक गोताखोर और पुलिस नहर में युवकों की तलाश की। लेकिन पांचों का कुछ पता नहीं चला, वहीं सोमवार सुबह एनडीआरफ की टीम ने यहां मोर्चा संभाला लिया है। डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी तक 1 शव बरामद हुआ है, लेकिन बाकी चार की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने वारदात को लेकर लुका गैंग के 11 बदमाशों समेत 20 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

आखिर क्या है पूरा मामला

यमुनानगर में रविवार को शांति कॉलोनी निवासी सुलेमान, साहिल, निखिल, अलाउदीन और सन्नी अमन कुमार, साहिल उर्फ डेढ़ा, ईशु, दीपक व शौकीन पश्चिमी यमुना नहर के बूडिया घाट पर नहाने लिए गए थे कि इसी बीच कई युवा मोटरसाइकिल पर सवार होकर नदि के पास पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने मारपीट और हंगामा कर दिया।

वहीं हमले को देख सुलेमान, अलाउदीन, साहिल, गंगानगर कॉलोनी निवासी सन्नी व निखिल उर्फ निक्की, साहिल, रवि, इशु, सनी, शौकीन यमुना में कूद गए। इस दौरान इशु, साहिल, रवि, सनी और शौकीन तो किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन 5 युवक हमलावरों से बचाव करते हुए तेज बहाव में बह गए। हमलावरों ने यमुना में कूदे युवकों पर पत्थर भी बरसाए और गोली मारने की धमकी दी।

यह भी जानें

बता दें कि नहर में डूबे अलाउदीन के पिता इम्तियाज का 2020 में मर्डर कर दिया गया था। इसी कारण पुलिस ने लुका को भी काबू किया था। लुका व कई अन्य 15 फरवरी को जमानत पर आए थे। लुका अब इम्तियाज के बच्चों की भी हत्या करना चाहता था। लुक्का कई बार उनके बच्चों पर हमला कर चुका था।

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

Connect With Us: Twitter Facebook