Yamunanagar News : कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों की मेधावी छात्राओंं के लिए नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना शुरू : नवीन जिंदल

0
355
Naveen Jindal Foundation
Naveen Jindal Foundation

(Yamunanagar News) रादौर। कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों की मेधावी छात्राओंं के लिए नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। जिसका लाभ अब कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के छात्र भी उठा सकेंगे। जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने की सांसद नवीन जिन्दल की प्रतिबद्धता को देखते हुए यह फैसला किया गया है। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की बाध्यता भी खत्म कर दी गई है। अब नवीन जिन्दल फाउंडेशन कार्यालय में भी आवेदन-पत्र जमा कराया जा सकता है।

इस योजना में चयन के लिए निर्धारित मानदंडों को कायम रखते हुए, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि धन की कमी योग्य विद्यार्थियों की पढ़ाई या कौशल विकास शिक्षा में बाधा न बने। नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का लाभ 16 से 25 वर्ष आयु वर्ग के वे विद्यार्थी उठा सकते हैं, जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख, 80 हजार से कम है। इसके अलावा आवेदक कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र का निवासी हो और उसने पिछली योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो। यह छात्रवृत्ति 10वीं और 12वीं कक्षा बाद के शैक्षिक और व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के लिए उपलब्ध है। आवेदक नवीन जिन्दल फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नवीन जिन्दल फाउंडेशन के कुरुक्षेत्र कार्यालय में भी सीधे (ऑफलाइन) आवेदन किया जा सकता है।

सामाजिक उत्थान के इस संकल्प पर सांसद व नवीन जिन्दल फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन जिन्दल ने कहा कि हमारा सपना देश के युवाओं को समान अवसर उपलब्ध कराना है। नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के दायरे में छात्रो को लाने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लड़के हों या लड़कियां सभी योग्य विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा पूरी करने का अवसर मिले। शिक्षा समृद्ध समाज की बुनियाद है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि कोई भी विद्यार्थी धन की कमी के कारण शिक्षा व कौशल विकास की दृष्टि से पीछे न रह जाए। उल्लेखनीय है कि नवीन जिन्दल फाउंडेशन समाज कल्याण के लिए समर्पित है और शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा व सामुदायिक विकास उसकी प्राथमिकता है। फाउंडेशन का उद्देश्य सामाजिक सशक्तिकरण, विशेष रूप से कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान करना है।