Yamunanagar News : सांसद नवीन जिन्दल ने कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों को मोबाइल मेडिकल युनिट की सुविधा चलाई

0
102
Naveen Jindal provided mobile medical unit facility to the people of Kurukshetra
गांव रपौली में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करते डॉक्टर।

(Yamunanagar News) रादौर। सांसद नवीन जिन्दल ने कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से मोबाइल मेडिकल युनिट की सुविधा चलाई हुई है। इस योजना के अंतर्गत ये मोबाइल मेडिकल युनिट पूरे क्षेत्र के गांवों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवा रही है।

इसी कड़ी में मोबाइल मेडिकल युनिट ने सोमवार को गांव रपौली व काजीबांस में शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया। दोनों गांवों में 79 मरीजों को परामर्श व जांच के बाद नि:शुल्क दवाईयां प्रदान की गई। वहीं 26 लोगों के रक्त एवं युरिन के सैंपल लेकर टेस्ट भी किए गए। मोबाइल मेडिकल युनिट के संचालन पर प्रकाश डालते हुए सांसद नवीन जिन्दल के कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिंदल ने क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोबाइल मेडिकल युनिट की शुरुआत की है। नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल युनिट में, एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा परामर्श और जांच के बाद नि:शुल्क दवाइयां वितरित की जाती है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर के तीर्थराज कपाल मोचन में 11 से 15 लगेगा प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता