Yamunanagar News : कुरूक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने यमुनानगर के विकास को गति देने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

0
95
Naveen Jindal gave instructions to speed up the development of Yamunanagar

(Yamunanagar News) यमुनानगर। कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने जिले के अधिकारियों को कहा कि हमें यमुनानगर को विकसित जिला बनाने के लिए मिलकर काम करना है। जिले को विकसित करने का काम मिलकर ही सम्भव हो सकता है। यह बात उन्होंने मंगलवार को जिला सचिवालय में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा)की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और अधिकारियों को सभी लक्ष्य समय पर हासिल करने के साथ-साथ विकास कार्यो तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में अम्बाला से लोकसभा सांसद एवं जिला स्तरीय दिशा कमेटी के उपाध्यक्ष वरुण चौधरी, यमुनानगर से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, जगाधरी से विधायक अकरम खान, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, एडीसी आयुष सिन्हा मौजूद रहे।

लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि हम लोगों को साथ मिलकर कार्य करना होगा तभी यमुनानगर के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमने अपने देश को 2047 तक एक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि सभी अपना कार्य ईमानदारी से करेंगे तो हम यमुनानगर जिले को विकसित बनाने में सफल होंगे।

प्राकृतिक खेती को मिले बढ़ावा

बैठक में सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि जिस प्रकार नई-नई लाइलाज बीमारियां हो रही हैं। उसका बड़ा कारण कृषि उत्पादों में बढ़ता रसायनों एवं खादों का प्रयोग है। उन्होंने कहा कि हमें प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिए कि जो बड़े जमींदार हैं उनके माध्यम से प्राकृतिक खेती करवाने पर जोर दें। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूकता लाने के लिए शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करें व उनकों ट्रेनिंग दें ताकि जहर मुक्त कृषि उत्पादन से बीमारियों से बचा जा सके । इस दौरान विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बताया कि वे स्वयं 15 एकड़ में प्राकृतिक खेती कर रहे हैं।

शहर की सफाई व्यवस्था को रखें दुरुस्त

सांसद नवीन जिंदल ने स्वच्छता के विषय पर काफी गंभीर मंथन किया। उन्होंने कहा कि यमुनानगर में आने पर यहां की स्वच्छता देखकर लोगों को लगना चाहिए कि हम एक स्वच्छ शहर में आए हैं। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई का उचित प्रबंध करवाए। कूड़े का निष्पादन का उचित प्रबंध होना चाहिए जिससे बीमारियों से बचाव होगा। शहर स्वच्छ होगा तभी हम स्वस्थ रहेंगे।

बिना सेंक्शन के किसी अधिकारी के घर न भेजें सफाई कर्मचारी

सांसद नवीन जिन्दल ने अधिकारियों के घरों पर बिना सेंक्शन के सफाई कर्मचारियों को अधिकारियों के घर तैनात किए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बिना सेंक् शन के किसी कर्मचारी को किसी अधिकारी के घर न भेजा जाए। उन्होंने इसके लिए आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए कि इस विषय पर गम्भीरता से काम करें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी शहर की सफाई व्यवस्था के लिए कार्य करें।

जिले में पराली जलाने की एक भी घटना नहीं होनी चाहिए

बैठक में सांसद नवीन जिंदल ने पराली प्रबंधन को लेकर कहा कि जिले में पराली जलाने की एक भी घटना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फसलों के अवशेष जलाने से न केवल प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है बल्कि खेतों में फसलों की अच्छी पैदावार के लिए जरूरी आर्गेनिक कार्बन का स्तर भी निरंतर घट रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को इस संदर्भ में जागरूक करें कि फसलों के अवशेष जलाने से उर्वरा शक्ति के लिए आवश्यक आर्गेनिक कार्बन का स्तर खेतों में कम होता है। जिस कारण अधिक खाद डालने पर भी पैदावार की बढ़ोतरी में लाभ नहीं हो पाता। उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया कि वे खेत में फाने न जलाएं। उन्होंने उपायुक्त को पराली को खरीदने के लिए थर्मल पावर प्लांट के अधिकारियों से बात करने के निर्देश दिए।

शहर में न दिखे लावारिस पशु

सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि शहर में लावारिस पशु नहीं दिखने चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी लावारिस पशुओं को गौशालाओं में भेजने का प्रबंध करें। इसके अलावा उन्होंने सडक़ों पर घूमने वाले कुत्तों एवं बंदरों के कारण लोगों को हो रही समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।

मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता का हो सुधार

सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि जिस प्रकार हम स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें रहे हैं। उसी प्रकार जिले में चल रहे मदरसों में पढऩे वाले बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता की तरफ भी ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला में स्थित सभी मदरसों में शिक्षा के स्तर की जानकारी लेकर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने को लेकर उपायुक्त महोदय को रिपोर्ट दें।

जिले में न हो अवैध खनन

सांसद नवीन जिंदल ने जिले में खनन को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने माइनिंग अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला में अवैध माईनिंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कमेटी से अप्रूवल लेकर माइनिंग के फंड से सडक़ों को ठीक करवाया जाए।
सांसद नवीन जिंदल ने डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा)की बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना की समीक्षा की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लाभ पात्रों को लंबित किस्तों का भुगतान समय पर करें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं में कौशल विकास को विशेष बढ़ावा दे। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना को बढ़ावा देने के लिए सभी संंबंधित अधिकारी जहां-जहां तालाबों की सफाई का कार्य चल रहा है वहां पर समय-समय पर निरीक्षण करते रहे।

सांसद नवीन जिंदल ने बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना, दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, राष्टï्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजीटल इंडिया लैण्ड रिकार्ड कार्यक्रम,  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, गोवर्धन योजना, सर्व शिक्षा अभियान, एमपी लैड, स्वच्छ भारत मिशन, जननी सुरक्षा योजना,दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, खेलों इंडिया, मीड-डे मील योजना, पीएम खनिज कल्याण योजना,  डिजिटल इंडिया सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की और इनके क्रियान्वयन में और अधिक सुधार के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ वीरेन्द्र सिंह ढुल, जगाधरी के एसडीएम सोनू राम, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, रादौर के एसडीएम जय प्रकाश, छछरौली के एसडीएम रोहित कुमार, नगराधीश पीयूष गुप्ता सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत