Yamunanagar News पंजाब में राष्ट्रीय स्तर की गतका चैंपियनशिप में यमुनानगर की टीम ने जिले का नाम किया रोशन, कृषि मंत्री कंवर पाल ने दी बधाई

0
230
National Level Gatka Championship
जगाधरी। यमुनानगर की गतका टीम ने हाल ही में पंजाब के संगरूर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की गतका चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड, दो सिल्वर, और दो ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इस ऐतिहासिक जीत पर गतका टीम ने कृषि मंत्री कंवरपाल के आवास पर पहुंच उन्हें पुष्प गुच्छ देकर और मिठाई खिलाकर अपनी जीत की खुशी उनसे सांझा की।हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने मेडल जीतने वाले सभी बच्चों को बधाई दी और उनकी इस उपलब्धि के लिए मेडल विजेताओं का हौसला बढ़ाया।
कृषि मंत्री कंवरपाल ने इस अवसर पर कहा कि गतका एक प्राचीन विधा है यह मार्शल आर्ट से भी पुरानी विधा है।जिसका इस्तेमाल युद्ध के समय किया जाता था। यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इन बच्चों की जीत ने इसे पुनर्जीवित किया है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की गतका चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले सभी बच्चों को उनके शानदार सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। ।मंत्री कंवर पाल ने कहा की राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर इन बच्चों ने प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है ।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने आती है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षण मिलता है।
हरियाणा की गतका टीम में सबसे अधिक प्रतिभागी यमुनानगर से थे जिन्होंने चार गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। इन प्रतिभागियों में महकप्रीत कौर, खुशप्प्रीत कौर, गुरप्रीत सिंह, जसलीन कौर, किरणदीप कौर, ईशप्रीत कौर, दिलजोत सिंह, वंशप्रीत सिंह, गुरसिमर सिंह तथा प्रभजोत सिंह आदि शामिल थे। शानदार प्रदर्शन को लेकर कोच का कहना था कि लगातार प्रतिभागियों ने मेहनत की, जिसका सुखद परिणाम सामने आया। उन्होंने बताया कि देश के हर प्रांत से प्रतिभागियों ने भाग लिया। जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। निशान खालसा गतका अखाड़ा के कोच मनजीत सिंह एवं महिला कोच मीत कौर ने बताया कि हरियाणा की टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया।