200 रुपए को लेकर की हत्या – आरोपी डेढ़ महीने बाद गिरफ्तार                

0
231
Yamunanagar News/murder for 200 rupees
Yamunanagar News/murder for 200 rupees
आज समाज डिजिटल, Yamunanagar News :
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर : सीआईए-2 की टीम ने हत्या के मामले का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने मात्र 200 रुपए को लेकर हत्या कर दी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी से ओर भी मामले खुल सकते हैं। इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि जगाधरी बस स्टैंड पर एक आरोपी भागने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक रणबीर सिह, मोहन वालिया, एएसआई रविन्द्र, राजकुमार, रोहन, कुलदीप, अरुण, संजय सुनील की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया।

टीम ने मामले को चंद ही दिनों में सुलझा दिया

पूछताछ में जिसकी पहचान नाहर-ताहर पुर निवासी युद्धवीर सिंह उर्फ यूदु के नाम से हुई। आरोपी से पूछताछ की गई तो हत्या के मामले की गुत्थी सुलझ गई। इंचार्ज ने बताया कि 15 जून को खानपुरी निवासी दिलबाग सिंह का शव गांव के पास गन्ने के खेत से बरामद हुआ था पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या केस दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक ने हत्या का यह मामला सुलझाने का जिम्मा अपराध शाखा – 2 की टीम को दिया था। टीम ने मामले को चंद ही दिनों में सुलझा दिया।

पैसे देने से मना किया तो उनकी हाथापाई हो गई

इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि जब आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो सामने आया कि 15 जून को रात को 9:00 बजे मृतक दिलबाग गांव के अड्डे पर बैठा था। इस दौरान युद्धवीर वहां पर आ गया और उससे 200 रुपए की मांग करने लगा। जब मृतक दिलबाग ने पैसे देने से मना किया तो उनकी हाथापाई हो गई। तैश में आकर आरोपी ने दिलबाग के सिर पर हाथ में डाले हुए कड़े से प्रहार किया और वह नीचे गिर गया। उसके बाद उसने परने से उसका गला घोट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। उसे गन्ने के खेत में फेंक कर आरोपी फरार हो गया। इस मामले को अपराध शाखा – 2 की टीम ने सुलझा लिया है। इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि अभी रिमांड के दौरान कई बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है।