(Yamunanagar News) साढौरा। नगरपालिका प्रशासन ने बुधवार को बाजार व बस अड्डे के आसपास से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई से अवैध अतिक्रमण करने वालों को दिक्कत हुई। लेकिन आवाजाही सुगम होने से लोगों ने राहत महसूस की है। नपा सचिव भम्बूल सिंह ने बताया कि त्यौहारों के दिनों के बाद भी बाजार में अवैध अतिक्रमण जारी रहने से आवाजाही में बहुत दिक्कत हो रही थी। इसलिए दो दिन पहले अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए जाने के अलावा मुनादी भी करवाई गई थी।

इसके बावजूद अवैध अतिक्रमण न हटाए जाने के कारण प्रशासन को कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा। सेनेटरी इंस्पेक्टर फूल सिंह व सफाई सुपरवाइजर विक्रम की अगुवाई में नगरपालिका की टीम ने अवैध अतिक्रमण हटाए। इस दौरान किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं कुछ दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण हटाने में पक्षपात किए जाने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि सब्जी मंडी के पास अवैध अतिक्रमण नहीं हटाए गए। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर शेड बनाकर कब्जे किए हुए हैं, उन्हें भी हटाया नहीं गया। अवैध अतिक्रमण हटाने के नाम पर केवल फल व सब्जी की रेहड़ी लगाने वालों को ही निशाना बनाया गया।

 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : तीर्थराज कपाल मोचन मेला में श्रद्घालुओं ने पंजाबी गीतों-भजनों व हरियाणवी रागनियां का उठाया आनंद

यह भी पढ़ें: Nuh News : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने नूंह में किया पदभार ग्रहण, संस्थाओं ने उनकी तैनाती का स्वागत किया