(Yamunanagar News) यमुनानगर। उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर एमएलएन कॉलेज यमुनानगर में बुधवार को लगभग 1100 पीठासीन और वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों एवं पोलिंग पार्टियों की कार्यशाला में मास्टर ट्रेनरों ने पीठासीन और वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों एवं पोलिंग पार्टियों को नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी आम चुनाव-2025 को जागरूकता, पारदर्शिता, समन्वय व व्यवहारिकता से कराने को लेकर जरूरी जानकारी दी। उन्होंने चुनाव के दिन मोक पोल करवाने से लेकर मतदान संपन्न होने व ईवीएम जमा करवाने तक विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में ईवीएम मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम तैयार करने के बारे में सभी को पूरी जानकारी भी दी गई।
निकाय चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पीठासीन और वैकल्पिक पीठासीन व पुलिस अधिकारियों की
पुलिस पर्यवेक्षक पंखुड़ी कुमार एसपी (एचएसएनसीबी) ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने की दिशा में पहला कदम स्वयं का निष्पक्ष होना जरूरी है। चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव के दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी चुनावी ड्यूटी के अलावा किसी भी राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकता, यदि वह ऐसा करता है कि उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी और भी अधिक बन जाती है। ऐसे में पीठासीन और वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों के साथ-साथ पोलिंग टीम में शामिल सभी सदस्यों का निष्पक्ष होना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव प्रक्रिया में पोलिंग बूथ पर मतदान को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पीठासीन और वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की होती है। अपने साथ नियुक्त पुलिस अधिकारियों के साथ तालमेल बनाएं।
कार्यशाला में ईवीएम मास्टर ट्रेनर सुनील पंजेटो, एनके यादव, रघुवीर सिंह, इंद्रराज, सुरेन्द्र कुमार, उमेश खरबन्दा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ईवीएम के बारे में विस्तार से समझाया। इस मौके पर नायब तहसीलदार चुनाव गुलशन शर्मा, एआईपीआरओ मनोज पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास