(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम अपनी लगभग 85 एकड़ जमीन और 27 तालाबों को पट्टे पर देगा। तालाबों में मछली पालन किया जा सकेगा। वहीं, जमीन में कृषि व अन्य कार्य कर सकेंगे। नगर निगम तालाबों को दो वर्ष व जमीन को लगभग छह माह के लिए पट्टे पर देगा। दो दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच विभिन्न स्थानों पर धरोहर राशि जमा करवाकर बोली के माध्यम से नगर निगम की खाली जमीन व तालाबों को पट्टे पर देगा। जमीन व तालाब को पट्टे पर लने के लिए इच्छुक व्यक्ति शहीद भगत सिंह चौक स्थित नगर निगम की किराया शाखा कमरा नंबर 22 में संपर्क कर सकता है।
दो दिसंबर से 18 दिसंबर तक इच्छुक व्यक्ति धरोहर राशि जमा करवाकर ले सकता है जमीन व तालाब
निगम आयुक्त आयुष सिन्हा व क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया ने बताया कि निगम की खाली जमीन को छह माह व तालाबों को दो साल के लिए पट्टे पर दिया जाना है। दो दिसंबर को फर्कपुर में निगम की तीन एकड चार कनाल जमीन व दो तालाबों की बोली सरकारी स्कूल फर्कपुर और उसी दिन रायपुर में तीन एकड़, एक तालाब व चार कनाल छह मरले जमीन की बोली सरकारी स्कूल रायपुर में होगी। इसके बाद तीन दिसंबर को भगवानगढ़ के सरकारी स्कूल में एक तालाब व सात कनाल जमीन और मुबारकपुर के सरकारी स्कूल में पांच एकड़, एक एकड़, चार एकड़ पांच कनाल चार मरले और नौ एकड़ पांच कनाल जमीन की बोली लगेगी।
इसी तरह चार दिसंबर को औरंगाबाद में एक तालाब व लगभग आठ एकड़ जमीन और इशोपुर में एक तालाब व लगभग पांच एकड़ जमीन की बोली लगाई जाएगी। पांच दिसंबर को पाताशगढ़ व मंडेबरी, छह दिसंबर को पीर माजरा, मंडेबर व भूतमाजरा के सरकारी स्कूलों में जमीन व तालाबों की बोली लगाई जाएगी। नौ दिसंबर को दौलतपुर व पांसरा, दस दिसंबर को ताजकपुर व गढ़ी गुजरान, 11 दिसंबर को ममीदी जोडियो व ससौली, 13 दिसंबर को खेड़ी रांगडान व गधौली, 16 दिसंबर को रटौली व खेड़ा फार्म, 17 दिसंबर को मानकपुर व तेलीपुरा और 18 दिसंबर को जडौदा के सरकारी स्कूल में खाली जमीन व तालाबों की बोली लगेगी। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि बोली देने से पूर्व बोलीदाताओं को जमीन व तालाब की धरोहर राशि जमा करानी होगी। जमीन पट्टे पर लेने वाले सफल बोलीदाता को छोड़कर बाकी की धरोहर राशि वापस कर दी जाएगी। निगम अधिकारियों के अनुसार जमीन व तालाबों के पट्टे पर दिए जाने से उससे होने वाली आय से निगम क्षेत्र में लाखों के विकास कार्य होंगे।
यह भी पढ़ें: Realme V60 Pro में 5,600mAh बैटरी और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस
यह भी पढ़ें: Yamunangar News : एंटी स्मॉग गन से शहर का प्रदूषण हो रहा कम, लोगों को मिल रही राहत की सांस – आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिवम सैनी बने प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर