Yamunanagar News : नगर निगम ने रेलवे रोड व मीरा बाई मार्केट से हटाया अतिक्रमण, गंदगी फैलाने वालों के किए चालान

0
18
Municipal Corporation removed encroachment from Railway Road and Meera Bai Market
मीरा बाई मार्केट से अतिक्रमण हटाते निगम कर्मी।

(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम की टीम ने वीरवार को जोन दो के वार्ड 15 में रेलवे रोड व मीरा बाई मार्केट से अतिक्रमण हटाया गया। निगम की टीम ने दुकानों के आगे रखे सामान को जब्त किया। इस दौरान सड़क पर रखे दुकानदारों के सामान को जब्त किया गया। निगम सीएसआई सुनील दत्त ने गंदगी फैलाने व अतिक्रमण करने पर कई दुकानदारों के चालान भी किए।

सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में निगम की टीम ने की कार्रवाई, सामान किया जब्त

निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दस्ते बनाए गए हैं। वीरवार को जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में बनी टीम ने पहले से रेलवे रोड पर नगर निगम कार्यालय से रेलवे स्टेशन चौक तक अतिक्रमण हटाया। इसके बाद निगम की टीम मीरा बाई मार्केट पहुंची। टीम में सीएसआई सुनील दत्त के साथ एसआई सुशील कुमार, एएसआई सुमित लाठर, सुपरवाइजर रणबीर व होमगार्ड के जवान शामिल थे। निगम की टीम ने वर्कशॉप रोड से मीरा बाई मार्केट से अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया। जैसे ही निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम ने सड़क पर रखे सामान को हटाना शुरू किया।

निगम की कार्रवाई को देख दुकानदार स्वयं अपना सामान उठाकर अंदर रखने लगे। इस दौरान कई दुकानदारों का सड़क पर रखा सामान जब्त किया गया। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को सड़क पर सामान न रखने के लिए जागरूक किया और चेतावनी दी कि यदि भविष्य में फिर सड़क पर सामान रखा तो उसे जब्त करने के साथ चालान किया जाएगा। सीएसआई सुनील दत्त ने कहा कि शहर की सड़कों पर कुछ दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स ने सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ है। इससे सड़कों पर जाम लगता है और आमजन को परेशानी होती है। सड़क पर जाम लगने से कई बार आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की सेवाएं प्रभावित होती है। इसलिए सभी दुकानदारों से अपील है कि वे सड़क पर सामान न रखकर दुकान के अंदर रखें। ताकि आमजन को सड़क से निकलने में कोई परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : फारेस्ट टीम ने की गांव नागलपत्ती में रेड, 6 क्विंटल खैर की लकड़ी के अलावा सांभर का सींग बरामद

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ग्रैप-4 को कड़ाई से लागू करवाएं अधिकारी : उपायुक्त