(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम कार्यालय में लगे समाधान ​शिविर में शुक्रवार को अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने लोगों की समस्याएं सुनी। ​शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, टैक्स, परिवार पहचान पत्र, सफाई समेत वि​भिन्न ​शिकायतें पहुंची। जिनका अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने जल्द समाधान करने के संबं​धित अ​धिकारियों को निर्देश दिए। निगम कार्यालयों में लगाए जा रहे समाधान ​शिविरों में अब तक कुल 379 ​शिकायतें पहुंची हैं। इनमें से 354 का निपटान कर​ दिया गया है।

समाधान शिविरों में अब तक पहुंची 379 शिकायतें, 354 निपटी

जबकि 18 ​शिकायतें लंबित है और सात ​शिकायतों को दोबारा खोला गया है।
अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने कहा कि समाधान ​शिविर में निगम संबंधित हर समस्या का समाधान किया जा रहा है। शहरवासी गली, नाली, सफाई, प्रॉपर्टी आईडी, स्ट्रीट लाइट समेत निगम संबंधित किसी भी समस्या की ​शिकायत समाधान ​शिविर में कर सकते है। जिसका निगम अ​धिकारियों द्वारा समय पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी नगर निगम कार्यालयों में लग रहे समाधान शिविरों में आई हर शिकायत को गंभीरता से लेकर उसका जल्द से जल्द निपटान करना सुनिश्चित करें। शिविर में आने वाली हर शिकायत का समय पर निपटान हो, इसके लिए अधिकारी हर शिकायत की गंभीरता से जांच कर उसका निपटान करें। जिस शिकायत में मौका मुआयना करना हो, उसकी मौके पर जाकर जांच कर निपटान करें।

समाधान शिविर में अतिरिक्त निगम आयुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं

उन्होंने बताया कि ​शिविर में कुछ शिकायतकर्ता परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, प्रॉपर्टी आईडी नोटिस, सफाई, गली निर्माण व नगर निगम संबं​धित अन्य समस्याओं की ​शिकायतें लेकर आ रहे हैं। जिनका जल्द से जल्द निपटान करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि 22 अक्टूबर 2024 से नगर निगम कार्यालयों में समाधान शिविरों की शुरूआत हुई। अब तक कुल 379 शिकायत पहुंची हैं। इनमें से लगभग 353 निपटाई जा चुकी है। लंबित शिकायतों की जांच की जा रही है। कुछ शिकायतों के समाधान के लिए मौके का मुआयना किया जा है। जांच के बाद इन शिकायतों का भी जल्द समाधान किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि शिविर में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र और समय से किया जाए।

यह भी पढ़ें: Best Laptop sale : ब्रांडेड लैपटॉप कम कीमत में, अभी खरीदें

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त