(Yamunanagar News) साढौरा। अम्बाला लोकसभा से कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने सोमवार को रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। इससे पूर्व जिला परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष अनिल संधू ने सांसद वरुण चौधर को पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया।
क्षेत्र की समस्याओं का निवारण करने के अलावा क्षेत्र का समान विकास करवाना ही उनकी प्राथमिकता : वरुण चौधरी
वरुण चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का निवारण करने के अलावा क्षेत्र का समान विकास करवाना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं की संसद सत्र में प्रमुखता से आवाज उठाई जाएगी। लोकसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निवारण एवं विकास करवाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास से उन्हें अपना सांसद बनाया है, विपक्ष में होने के बावजूद वह उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। सजग प्रहरी की तरह लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं के लिए संघर्ष करना और उनका निवारण करवाना सदैव उनकी प्राथमिकता रहेगी।
बैठक के बाद उन्होंने जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए उनका शीघ्र ही समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष अनिल संधू, इंजि ऋषिपाल, मीरियाद्दीन बिजौली, वलीद्दीन कल्याणपुर, अंकुश चौहान, सुरेश लाहडपुर, पंकुश खुराना, अनिल बैंस, शकील जामनावाला, बलबीर सादिकपुर, महिन्द्र सिंह, शुभग गौरी, व संजीव सैनी सरावां मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Vivo V30 Pro 5G पर 17% डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : समाधान शिविर प्रशासन व नागरिकों के बीच संवाद का प्रभावी माध्यमः एसडीएम संजीव कुमार