(Yamunanagar News) रादौर। सरपंच एसोसिएशन रादौर के अध्यक्ष व पैक्स केंद्र बापौली के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मी के नेतृत्व में रविवार को कुरूक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल का जन्मदिन मनाया गया। चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मी के नेतृत्व में सरपंचों से केक काटकर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल बांटकर सांसद नवीन जिंदल की लंबी आयु की कामना की।

सांसद नवीन जिंदल ने हमेशा से ही जनता के कल्याण के लिए कार्य किया : चेयरमैन पम्मी खेडकी

इस अवसर पर चेयरमैन पम्मी खेडकी ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल ने हमेशा से ही जनता के कल्याण के लिए कार्य किया है। सांसद बनने के बाद भी नवीन जिंदल जनता से मिलना नहीं छोड़ते। वह जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनते है। सांसद नवीन जिंदल ने लोगों के समस्याओं व स्वास्थ्य के लिए सेवा के लिए शिविर लगाने का काम किया है। इस अवसर पर चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मी, सतीश, मोहित उन्हेड़ी, कमल घेसपुर, छोटेलाल बुबका, सचिन कांजनू, बलराम टोपरा, सतीश धौलरा, चंदा सिंह चमरोड़ी, बसेसर अंटावा, नर सिंह खेड़ी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 पर 7000 की छूट, देखें एक्सचेंज ऑफर