Yamunanagar News : सांसद नवीन जिन्दल ने कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए

0
113
MP Naveen Jindal extending his best wishes on Haryana Day
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कुरूक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल।

(Yamunanagar News) रादौर। सांसद नवीन जिन्दल ने कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा कि हरियाणा का अपना गौरवशाली इतिहास है। हरियाणा दिवस, हमारे समृद्ध इतिहास, संस्कृति, मेहनतकश लोगों के सम्मान का प्रतीक है। आज हम विकसित हरियाणा के अपने संकल्प को और मजबूत करें और प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है।

हरियाणा एक अग्रणी राज्य होने के कारण, 2035 तक ही विकसित राज्य बन जायेगा। इसके लिए हमें एकजुट होकर दिन-रात मेहनत करनी होगी। इस दिशा में कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में अपने संकल्प को पूरा करने के कार्य आरंभ कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि सांसद नवीन जिन्दल द्वारा कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में नवीन जिन्दल फाउंडेशन के सौजन्य से अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है।

इनमें से हरियाणा सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए नवीन संकल्प शिविरों में दस्तावेज समस्याओं को को हल करना, छात्रों की शिक्षा सुचारू रूप से चलाने के लिए नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नवीन जिन्दल मोबाइल मेडिकल युनिट योजना, नवीन जिन्दल कन्यादान, शगुन योजना, नवीन जिन्दल तिरंगा जागरूकता योजना, खेलों में युवाओं के लिए नवीन जिन्दल जिम व क्रिकेट किट योजना और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहन व प्रशिक्षण योजना प्रमुख हैं। इसके साथ-साथ कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के युवाओं की स्किल डेवलपमेंट को लेकर कार्य तेजी से किया जा रहा है। सांसद नवीन जिन्दल कुरुक्षेत्र और कैथल में दो स्किल डेवलपमेंट के महाविद्यालय आरंभ करने जा रहे हैं।

जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने पर काम चल रहा है। सांसद नवीन जिन्दल के कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में दो ऐसे महाविद्यालय बनाने जा रहे हैं, जो न केवल देश के बल्कि विश्व के सबसे अच्छे प्रशिक्षण केंद्र के रूप में काम करेंगे। इसके लिए जमीन चिन्हित से लेकर अन्य औपचारिकताओं पर तेजी से कार्य हो रहा है। जल्द ही सांसद नवीन जिन्दल का कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के युवाओं के लिए संजोई, यह महत्वपूर्ण सौगात भी क्षेत्र के लोगों को मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा