(Yamunanagar News) रादौर। भगवती मानव कल्याण संगठन व पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मासिक महाआरती शहर की पंजाबी धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें माँ दुर्गा जी की महाआरती का क्रम सम्पन्न किया गया। रीना मसाना व श्रुति चमरोडी ने सर्वप्रथम माँ व श्री गुरुवर के जयकारे लगवाये, उसके बाद तीन – तीन बार शंखनाद किया गया। मंच संचालन तेजपाल झगुडी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय ने सामूहिक रूप से साधनाक्रम पूर्ण करते हुए दिव्य महाआरती का लाभ प्राप्त किया। समापन की बेला पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र मेहता ने कहा कि मानवता की सेवा, धर्म रक्षा एवं राष्ट्र की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है और हमें अपने इन कर्तव्यों के निर्वहन हेतु हमें नशे-मांस से मुक्त चरित्रवान् जीवन जीना चाहिए। जब हमारा समाज नशे-मांस से मुक्त और चरित्रवान् जीवन अपना लेगा तभी समाज धर्म की दिशा को समझ पाएगा। यदि आप स्वस्थ और शान्तिमय जीवन चाहते हो तो आपको अध्यात्म के पथ पर बढऩा ही होगा।
अपने अन्दर छिपी अलौकिक शक्तियों को जाग्रत करना ही होगा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में नशा मुक्ति और चरित्रवान समाज निर्माण हेतु नशा मुक्ति और चरित्रवान कैंडिडेट को ही वोट दें, ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित रहे। इसी क्रम में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रम सैनी ने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या है नशा। नशा सभी अपराधों की जड़ है। गंभीरता से नशा मुक्ति के ऊपर अगर काम नहीं किया गया, तो हमारे युवाओं का भविष्य अंधकार में होगा। जिससे आने वाले समय में देश में देश समाज को बहुत क्षति उठानी पड़ेगी जो किसी भी राष्ट्रहित के लिए युवा शक्ति की भरपाई नहीं होगी यही कारण है कि युवा पीढ़ी किसी भी राष्ट्र का भविष्य होता है। उसको बचाना हमारा परम कर्तव्य है, आज हमारे देश की युवा पीढ़ी नशे से बहुत ज्यादा ग्रस्त हो चुकी है। युवा पीढ़ी को नशा देकर बड़ी-बड़ी रैलियां निकाली जाती है। राजनीति लोग उनका शोषण कर रहे हैं। हमें उन राजनीतिक लोगों से अपने बच्चों को बचाना है और इस देश को बचाना है। जिला अध्यक्ष दीवान चांद मंधार ने आये हुए भक्तों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमोद गुप्ता, राजेश बुबका, अनिल,सतीश चमरौडी, बलवंत काम्बोज, प्रमोद गुप्ता, राजेश बुबका, सत प्रकाश, शेर सिंह कांबोज, बलबीर कुंजल, राय सिंह, रोहित, सहित आदि उपस्थित रहे ।