(Yamunanagar News) रादौर। सांसद नवीन जिन्दल की ओर से मंगलवार को गांव लाल छप्पर व मॉडल टाउन करहेडा में मोबाइल मेडिकल युनिट स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया। नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल युनिट में, एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा परामर्श व जांच के बाद नि:शुल्क दवाइयां वितरित की जाती है।
वहीं रक्त एवं यूरिन के टेस्ट भी किए जाते हैं। सांसद नवीन जिन्दल के कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल ने क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की है। दोनों शिविरों में 200 मरीजों को परामर्श और जांच के बाद निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। 22 लोगों के रक्त एवं यूरिन के टेस्ट भी किए गए। उन्होंने बताया कि इन मोबाइल मेडिकल यूनिटों के माध्यम से लोगों को खान-पान संबंधित जानकारी भी दी जाती है। सांसद नवीन जिन्दल की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इस प्रकार की सुविधाएं चलती रहेंगी।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर