Yamunanagar News : विधायक रेनूबाला ने दर्जन भर गांवो का दौरा कार्यकर्ताओं का जताया आभार

0
158
MLA Renubala visited villages and expressed her gratitude to the workers
कार्यकर्ताओं को सुबोधित करती विधायक रेनूबाला
(Yamunanagar News) यमुनानगर। साढौरा खंड के गांव उधमगढ़ (बीड़माजरा), असगरपुर, गलौड़ी, राजपुर , निजामपुर, रठाली, लाहड़पुर, रसुलपुर, झंडा, मिल्क झबालिया व साहलेपुर सहित दर्जन भर गांवों में गांववासियों के नेतृत्व में साढौरा विधायक रेनूबाला ने जनसंपर्क अभियान के तहत धन्यवाद कार्यक्रम किया। इस मौके पर विधायक रेनूबाला ने हाल ही में हुए चुनाव में सढौरा हलके के सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सबसे ने खुद उम्मीदवार के रूप में दिन रात मेहनत की जिसके परिणाम स्वरुप आप लोगों ने जीत हासिल की।
रेनूबाला ने सभी साथियों से अपील करते हुए कहा कि कछ ही दिनों में हरियाणा में भी चुनाव होंगे और ये जोश और उत्साह यूं ही बनाकर रखना है ताकि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बने और आप लोगों के ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य कराये जा सके। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से अपील है कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों को घर-घर व जन-जन तक पहुंचाएं। रेनूबाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच देश व प्रदेश के हित में है, थी और रहेगी, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा समाज के हर वर्ग के हित में काम किया और करती रहेगी। रेनूबाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर समाज के सभी वर्गो के हित में काम किया जायेगा, इसलिए कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाना बहुत जरूरी है। इस मौके पर उनके साथ अनिल संधू मौंटी पूर्व जिला परिषद चेयरमैन, संजीव कुमार प्रधान भारतीय किसान यूनियन,अखतर अली पूर्व बीईओ सढौरा, नैब मोहम्मद सरपंच जामनावाला,  सुरेश पूर्व सरपंच लाहड़पुर, सकील मोहम्मद पूर्व सरपंच जामनावाला, आलमगीर, जय चंद शामपुर, डा. बंत सिंह सभापुर, बसंत जोगीवाड़ा, जसबीर सिंह उधमगढ़, मनीष असगरपुर, इंदर सिंह नंबरदार, अमरजीत सिंह, सुभाष चंद्र सरपंच, अमरीक सिंह, रणजीत सिंह, मुकेश कुमार, मोहनलाल, बलजिंदर सिंह, बंगाली राम, सतीश कुमार अमरनाथ, जंगशेर, शिवचरण, सोनू व संजीव कुमार सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।