Yamunanagar News : ताजेवाला में पूर्व कृषि मंत्री के नाम का लगा बोर्ड शरारती तत्वों ने तोड़ा

0
97
Miscreants broke the board bearing the name of the former Agriculture Minister in Tajewala

(Yamunanagar News) प्रतापनगर। ताजेवाला में सरपंच के निवास स्थान के पास लगा पूर्व कृषि मंत्री के नाम के बोर्ड को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर काफी रोष है। आपको बता दें ताजेवाला से लेकर ताजेवाला गांव तक काफी लंबे समय से रुकी पड़ी सड़क को कृषि मंत्री के सहयोग से बनवाया गया था, जिस पर कृषि मंत्री के नाम का बोर्ड भी लगा हुआ था।

बीते दिन शरारती तत्वों ने जान बूझकर कृषि मंत्री के नाम का लगा बोर्ड तोड़ दिया गया। भाजपा मंडल प्रताप नगर के मंडल अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा इस तरह से पूर्व कृषि मंत्री के नाम का लगा बोर्ड तोड़ना गलत है। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर कृषि मंत्री का नाम का यह बोर्ड लगा हुआ था,वहां से ताजेवाला के सरपंच प्रतिनिधि के घर की दूरी भी लगभग 50 मीटर की है।

उन्होंने बताया कि चुनाव में हार जीत होती रहती है लेकिन इस तरह से पार्टी विशेष के नाम से लगे बोर्ड को तोड़ना सरासर गलत है और ऐसे शरारती तत्वों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में किसी भी कार्यकर्ता ने कांग्रेस के लगे बोर्ड को ना तोड़ा है और ना किसी तरह का नुकसान पहुंचा। लेकिन जैसे ही जगाधरी हल्के में विधायक कांग्रेस का बना तो भाजपा के पूर्व कृषि मंत्री के नाम के लगे बोर्ड तोड़े जा रहे हैं जो की सरासर गलत है। इसी तरह का एक मामला छछरौली में भी सामने आ चुका है। जहां पर कृषि मंत्री के नाम का लगा बोर्ड तोड़ दिया गया था। वहीं पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी के नाम का साइन बोर्ड भी तोड़ दिया गया था।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद